यूपी सीएम न्यूज
चैत्र नवरात्रि 2023 : कलश स्थापना के साथ गोरखनाथ मंदिर में होगी शक्ति की पूजा, सीएम योगी नौ दिन तक करते हैं आराधना,,,।
एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर,ब्यूरो)। 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रहा है। पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां शक्ति की पूजा अर्चना की जाएगी। 28 को महासप्तमी, 29 को महाष्टमी व 30 मार्च को रामनवमी है। इस दिन मां की आराधना के साथ ही व्रत की भी पूर्णाहुति होगी और भगवान राम का जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा इधर, गोरखनाथ मंदिर में कलश पूजन के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हर साल की तरह इस बार भी परंपरागत रूप से कलश की स्थापना की जाएगी महावनमी के दिन मां शक्ति की आराधना के साथ कन्या पूजन भी किया जाएगा।
कलश स्थापना करते सीएम योगी आदित्यनाथ,,,,,,,
गोरखनाथ मंदिर में हर साल सीएम योगी कलश स्थापित कर मां शक्ति की आराधना करते हैं। नौ दिन तक व्रत रखकर महा नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं। सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ पूरे नवरात्र गोरख नाथ मठ के पहले तल पर उपासना करते थे। सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहले और नवरात्र के अंतिम दिन गोरखपुर आकर शक्ति की आराधना करते आए हैं।
सीएम के आने पर संशय,,,,,,,
व्यस्तता के चलते इस बार नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी के आने पर संशय है। अगर सीएम योगी नहीं आते हैं तो, गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना की जिम्मेदारी मुख्य पुजारी कमलनाथ संभालेंगे। मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार कलश स्थापना के लिए सभी तैयारी हो गई है। सीएम योगी के आने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि कन्या पूजन में उनकी मौजूदगी रहेगी।
जिले भर में सजाए जा रहे मंदिर
वासंतिक नवरात्र के दृष्टिगत तरकुलहा देवी मंदिर, बुढिय़ा माई मंदिर, काली मंदिर गोलघर दाउदपुर व रेती चौकी में तैयारी शुरू हो गई है। तरकुलहा देवी व बुढिय़ा माई मंदिर का परिसर बहूत बड़ा है उसकी सफाई शुरू करा दी गई है ताकि किसी को दर्शन पूजन में दिक्कत न होने पाए। पुरुष महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जा रहे हैं। क्रम से सभी को दर्शन कराया जाएगा। पेयजल के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।