Headlines
Loading...
वाराणसी : इस नवरात्रि बनारस में पूरा होगा 208 परिवारों के सिर पर छत का सपना, लाभार्थियों को मिलेगा अपना फ्लैट,,,।

वाराणसी : इस नवरात्रि बनारस में पूरा होगा 208 परिवारों के सिर पर छत का सपना, लाभार्थियों को मिलेगा अपना फ्लैट,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी : अपना घर, अपना स्वाभिमान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में तेज गति से पूरा किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीयक्षेत्र वाराणसी के दासेपुर में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के 208 फ्लैटों की चाभी आने वाली चैत्र नवरात्रि में पात्रों को सौंप दी जाएगी। बता दें कि कुल 608 फ्लैट वाले इस पूरे आवासीय परिसर के 400 फ्लैट पहले ही पात्रों को वितरित किये जा चुके हैं, अब बचे हुए 208 फ्लैट भी पात्रों को सौंप दिये जाएंगे। योगी सरकार की ओर से इस दिशा में तेज गति से कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी को महज दो लाख में वन बीएचके के फ्लैट की सौगात मिली है। योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन-पार्टनर शिप के अन्तर्गत ग्राम हरहुआ, दासेपुर, वाराणसी में 608 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए) भवनों का निर्माण हुआ है, जिसकी लागत 27.32 करोड़ है। 

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि 'हरहुआ के दासेपुर में 1.45 हेक्टेयर में बने 608 फ्लैट बने हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों अपना घर चार किस्तों में महज 2 लाख में मिला है, जबकि प्रत्येक आवास की कीमत 4.50 लाख रुपए है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार1.5 लाख और राज्य सरकार की ओर से 1 लाख की सब्सिडी दी जा रही है। 

पीपीपी मॉडल निर्माण कार्य कराए एसएसबी इंफ़्रा प्रोजेक्ट के एमडी रामगोपाल ने बताया कि 'ईडब्ल्यूएस के लिए 608 फ्लैट में से 400 में लाभार्थी रजिस्ट्री कराकर रह रहे हैं। शेष 208 लाभार्थी नवरात्रि तक गृह प्रवेश करेंगे। रामगोपाल ने बताया कि ये पूर्वांचल का पहला पीएम आवास योजना है, जहां खुद का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा हुआ है।' वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि 'वन बीएचके का फ्लैट 40 स्क्वायर मीटर में बना है। इस फ्लैट में एक बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन और बालकनी है। इसके अलावा आवासीय संकुल में पार्क, पार्किंग और समुचित ग्रीन एरिया भी उपलब्ध है।योजना के आवंटन में दिव्यांग, विधवा, एकल महिला, वरिष्ठ नागरिक आदि के अलावा अन्य आरक्षण नियमानुसार दिये गये हैं।'