Headlines
Loading...
वाराणसी : सीएम योगी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक , पीएम मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा करने के दिए निर्देश

वाराणसी : सीएम योगी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक , पीएम मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा करने के दिए निर्देश


Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दोपहर में वाराणसी पहुंचे। उन्होंने शाम को करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण किया। उसके बाद वहां से वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष विमान से दोपहर में 3 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पर पुलिस अधिकारियों सहित स्थानीय नेताओं ने किया। मुख्यमंत्री शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

उसके बाद नदेसर स्थित एक होटल में SCO देशों के पर्यटन मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यहीं पर रात्रि भोजन भी करेंगे। सीएम रात में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। अगले दिन वह पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।



24 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां पर वह 1800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीबी दिवस पर यह कार्यक्रम होगा। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।