इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा एक दिवसीय
भारत-ऑस्ट्रेलिया 2nd ODI LIVE Score: गिल,रोहित,सूर्या,राहुल,और पांड्या भी आउट,भारत की आधी टीम आराम फरमा रही पवेलियन में,,भारत 49/5 विकेट,,,।
India vs Australia, 2nd Odi: विशाखापट्टनम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला गया था जहां हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। और दूसरे वनडे मैच में विशाखापट्टनम वनडे के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। रोहित की वापसी का मतलब है कि इशान किशन को टीम से बाहर बैठना होगा। वहीं दूसरी ओर टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया किसी भी सूरत में वनडे सीरीज गंवाना नहीं चाहेगी
भारतीय टीम ने अपनी पारी रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल के द्वारा की, लेकिन गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने एक के बाद एक "तू चल मैं आता हूं" कहावत को चरितार्थ करते हुए पवेलियन में जाने की जल्दी की होड़ मानो लग गई हो और आधी टीम पवेलियन में बैठकर आराम फरमा रही है।
उधर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक मैच हारने के बाद मानो जैसे अपने गेंदों से आग उगल रहे हो, और भारतीय बल्लेबाज अपनी गलती करते हुए उनके जाल में फसते चले गए हो। भारतीय बल्लेबाजों का आलम यह था कि जैसे नौसिखिया बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हो।
भारत की प्लेइंग XI:रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी