क्या जोड़ी है ? न्यूज
वाह क्या बात है?'खुला है मेरा पिंजरा' गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने किया कातिलाना डांस, लोग बोले- पूरे 36 के 36 गुण मिले हैं,,,।
Bride Groom Dance: आपने डांसिंग से जुड़े रियलिटी शोज तो बहुत देखे होंगे, जिसमें अलग-अलग तरह के स्टेप देखने को मिलते हैं, लेकिन शादियों वाले डांस का एक अलग ही मजा होता है।इसमें जो डांस देखने को मिलता है, वो किसी रियलिटी शो में देखने को नहीं मिलता। आपने सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें लोग नागिन डांस से लेकर मुर्गा डांस और मोर डांस तक करते नजर आते हैं। आजकल की शादियों में तो दूल्हा-दुल्हन भी जमकर थिरकते नजर आते हैं। आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ऐसा धमाकेदार डांस करते नजर आते हैं कि मेहमान देखते रह जाते हैं।
दूल्हा-दुल्हन ने अपने डांस के लिए गाना भी बड़ा ही मजेदार चुना है।आपने गोविंदा की फिल्म 'जोरू का गुलाम' तो देखी ही होगी, उसमें एक गाना है 'खुला है मेरा पिंजरा..आ मेरी मैना'। इस वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन भी इसी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाना बजते ही दूल्हा-दुल्हन पर कैसे एक अलग ही लेवल का जोश चढ़ जाता है। वो ऐसे कमर मटकाते हैं कि मेहमान उनके ऊपर पैसों की बारिश ही कर देते हैं। डांस के दौरान दूल्हे का जोश और कॉन्फिडेंस तो देखने लायक है।ऐसा लग रहा है जैसे वोअपनी नहीं बल्कि किसी और की बारात में आया हो और दिल खोलकर डांस कर रहा हो।खैर यह वीडियो बड़ा ही मजेदार है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर smart_graphics99 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। और मजाकिया लहजे में कैप्शन में लिखा है, 'पूरे 36 के 36 गुण मिले हैं भाई के' इस डांस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन यानी 25 लाख बार देखा जा चुका है। जबकि1लाख65हजार सेअधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, वीडियो देख कर लोगों ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि दूल्हा सोच रहा होगा कि 'पहले डांस कर लेता हूं, बाद में सोचूंगा कि मैं दूल्हा हूं', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'दूल्हे राजा का डांस जबरदस्त है'।