Headlines
Loading...
5 लाख के इनामी शूटर गुलाम के मकान-दुकान पर चला बुलडोजर,उमेश मर्डर केस में फरार,भाई बोला-'एनकाउंटर हुआ तो शव लेने नहीं जाऊंगा',,,।

5 लाख के इनामी शूटर गुलाम के मकान-दुकान पर चला बुलडोजर,उमेश मर्डर केस में फरार,भाई बोला-'एनकाउंटर हुआ तो शव लेने नहीं जाऊंगा',,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को एक बार फिर प्रयागराज में बुलडोजर ऐक्शन हो शुरू हो गया हैै। इस बार हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे पांच लाख के इनामी बदमाश गुलाम मोहम्मद के घर को जमींदोज किया जा रहा है।इस बीच गुलाम के भाई राहिल हसन ने कहा है कि गुलाम के किए की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

यदि उसका एनकाउंटर हुआ तो परिवार शव लेने भी नहीं जाएगा राहिलहसन,भाजपाअल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर अध्यक्ष रह चुका है। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में गुलाम का नाम सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने साफ किया था, उसे सितम्बर 2022 में ही पार्टी से निकाल दिया गया था।

Published from Blogger Prime Android App

सोमवार की सुबह राहिल अपने घर के दरवाजे पर रो रही मां को चुप कराता नज़र आया। और केसरी न्यूज़ नेटवर्क से बात करते हुए राहिल ने दावा किया कि इस घर में गुलाम की एक ईंट भी नहीं लगी है। उसने कहा कि यह पैतृक मकान है लेकिन गुलाम के किए की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है। बता दें कि प्रयागराज के रसूलाबाद स्थित राजकीय आस्थान की जमीन पर यह मकान गुलाम के पिता के नाम है। 

17 दिन बाद हो रहा ऐक्शन,,,,,,, 

Published from Blogger Prime Android App

सोमवार का यह बुलडोजर ऐक्शन 17 दिन बाद शुरू हुआ है। इसके पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तीन मार्च को आखिरी बार अतीक के एक अन्य करीबी का अवैध निर्माण तोड़ा था। 

शूटरों की तलाश में छापामारी,,,,, 

उधर, उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश में पुलिस की छापामारी लगातार जारी है। शनिवार देर रात भी पुलिस ने प्रयागराज के करेली, चकिया, कसारी मसारी और पूरामुफ्ती इलाके में छापा मारी की। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला। देर रात तक कार्रवाई चलती रही।

इन पांच फरार अपराधियों पर है 5-5 लाख का इनाम,,,,,,,

उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार हुए अतीक अहमद के बेटे असदअहमद और उसकेसाथियों गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरबाज पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड के बाद इन शूटरों को पुराने शहर में शरण मिली थी।