Headlines
Loading...
नातिन की शादी के लिए बैंक से निकाला कैश, 500-500 की गड्डी में निकले चूरन वाले नोट,,,।

नातिन की शादी के लिए बैंक से निकाला कैश, 500-500 की गड्डी में निकले चूरन वाले नोट,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (आगरा, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में इंडियन बैंक से निकाले गए कैश में आवास विकास परिषद के रिटायर्ड कर्मचारी को नोट की गड्डी के बीच में बच्चों के खेलने वाले नोट मिले। पांच-पांच सौ के छह नोट मिलने से उनके पसीने छूट गए। उन्होंने तत्काल ही बैंक प्रबंधक से शिकायत की। बैंक प्रबंधक ने कहा कि वे बैंक के कैश से मिलान करने के बाद कुछ स्पष्ट बता सकेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

आवास विकास परिषद के रिटायर्ड कर्मचारी हाकिम सिंह ने नातिन की शादी के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाले, जिनमें 50 हजार रूपये की गड्डी में 500-500 रुपये के छह नकली नोट निकले। इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से करने पर उन्होंने गिन कर नोट देने की बात कहकर पीड़ित को लौटा दिया। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर एक निवासी हाकिम सिंह ने बताया कि उनकी नातिन की शादी थी। 20 फरवरी को उन्होंने इंडियन बैंक की आवास विकास कार्यालय स्थित शाखा से डेढ़ लाख रुपए निकाले थे, जिसमें 500 के नोटों की 50 हजार की एक गड्डी में ये नोट निकले। दूसरी दो गड्डियों में सभी नोट असली थे। 

उन्होंने बताया कि एक गड्डी में चूरन चटनी की दुकानों पर मिलने वाले छह नकली नोट निकले हैं। इन नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह मनोरंजन बैंक अंकित है। पीड़ित हाकिम का कहना है कि वह 2012 में आवास विकास परिषद से सेवानिवृत्त हुए थे। परिषद कार्यालय की शाखा में ही बैंक कर्मचारियों के पेंशन व वेतन खाते हैं।

उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। उन्होंने कहा हमने मशीन से गिन कर नोट दिए थे। पीड़ित का कहना है कि आवास विकास परिषद व बैंक के मुख्यालय में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।