Kanpur News
कानपुर : हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड , 7 महीने से था निलंबित

कानपुर । सेंट्रल के फेथफुलगंज आउटर पर रेलवे ट्रैक पर एक हेड कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया। हेड कांस्टेबल पटरी पर सीधे-सीधे लेट गया। जिसके बाद उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई और वो दो हिस्सों में बंट गया।

बताया जा रहा है हेड कांस्टेबल 7 महीने से निलंबित था। वो काफी समय से डिप्रेशन में था। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है। उसका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। अस्पताल से आकर उसने रेलवे ट्रैक पर सुसाइड किया है।
वहीं रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया, मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे हेड कांस्टेबल ने जब ट्रेन आती देखी तो वो ट्रैक पर जाकर लेट गया। जब तक उसको उठाया जाता, उसके ऊपर से ट्रेन गुजर चुकी थी। मामले की सूचना पर जीआरपी के सिपाही मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

बताया जा रहा है हेड कांस्टेबल 7 महीने से निलंबित होने के कारण परेशान था। हेड कांस्टेबल का नाम राहुल वर्मा है। वो शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी थे। वो परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहा था। इसलिए परेशान था।
वहीं जीआरपी की जांच में पता चला है कि राहुल शहर के बेकनगंज थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। जीआरपी ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
