UP news
Varanasi news
वाराणसी : आज तड़के एसटीएफ ने पकड़ी 7.5 करोड़ की नकली दवाइयां, सरगना गिरफ्तार

वाराणसी । जिले में नकली ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं के अंतर्राज्यीय सप्लायर गैंग का भड़ाफोड़ हुआ है। वाराणसी के महेशपुर थाना मंडुआडीह स्थित गोदाम से साढ़े 7 करोड़ की 300 पेटी नकली दवाएं बरामद की गईं हैं।
यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट द्वारा आज सुबह गैंग यह खुलासा किया गया। वहीं, इस गैंग का सरगना अशोक कुमार को सिगरा में दबिश देकर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

बद्दी, हिमाचल प्रदेश से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर वाराणसी में अवैध तरीके से रिजर्व की गईं थीं। वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया बिहार, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हैदराबाद आंध्र प्रदेश आदि जगहों पर ये दवाइयां सप्लाई होती थीं। इस बीच थाना सिगरा अंतर्गत चर्चकलोनी से गैंग का सरगना अशाेक पकड़ा गया है। वह बुलंदशहर का रहने वाला है।
