Headlines
Loading...
वाराणसी : आज तड़के एसटीएफ ने पकड़ी 7.5 करोड़ की नकली दवाइयां, सरगना गिरफ्तार

वाराणसी : आज तड़के एसटीएफ ने पकड़ी 7.5 करोड़ की नकली दवाइयां, सरगना गिरफ्तार


Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी । जिले में नकली ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं के अंतर्राज्यीय सप्लायर गैंग का भड़ाफोड़ हुआ है। वाराणसी के महेशपुर थाना मंडुआडीह स्थित गोदाम से साढ़े 7 करोड़ की 300 पेटी नकली दवाएं बरामद की गईं हैं। 

Published from Blogger Prime Android App


यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट द्वारा आज सुबह गैंग यह खुलासा किया गया। वहीं, इस गैंग का सरगना अशोक कुमार को सिगरा में दबिश देकर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।


Published from Blogger Prime Android App

बद्दी, हिमाचल प्रदेश से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर वाराणसी में अवैध तरीके से रिजर्व की गईं थीं। वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया बिहार, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हैदराबाद आंध्र प्रदेश आदि जगहों पर ये दवाइयां सप्लाई होती थीं। इस बीच थाना सिगरा अंतर्गत चर्चकलोनी से गैंग का सरगना अशाेक पकड़ा गया है। वह बुलंदशहर का रहने वाला है।



Published from Blogger Prime Android App

गैंग के पास से पुलिस को monocef O, Gabapin nt, Clavam 625, Pan D, Pan 40, Cef AZ और Taxim O आदि नाम की नकली दवाइयां मिली हैं। वहीं, 4 लाख 40 हजार रुपए कैश और कूटरचित दस्तावेज भी बरामद किए गए।


Published from Blogger Prime Android App

 गिरफ्तार अभियुक्त अशोक कुमार से पुलिस पूछताछ कर इस गैंग में शामिल सभी सदस्यों के नामों को खोज रही है। वहीं, आवश्यक विधिक कार्यवाही में स्थानीय थाना और खाद्य सुरक्षा-औषधि प्रशासन विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।