Headlines
Loading...
वाराणसी : रोडवेज ने आटो में मारी टक्कर, एक की मौत,,8 पैसेंजर लेकर जा रहा था ऑटो,,,।

वाराणसी : रोडवेज ने आटो में मारी टक्कर, एक की मौत,,8 पैसेंजर लेकर जा रहा था ऑटो,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।फूलपुर थाना से 100 मीटर की दूरी पर शुक्रवार को सुबह छह बजे कुत्ते को बचाने में रोडवेज ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया। उसमें सवार एक बालक की मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि ऑटो में ड्राइवर को लेकर 9 लोग सवार थे। घायल एक ही परिवार से थे और सभी जौनपुर के चौकिया धाम जा रहे थे।

बताते हैं कि पिंडरा के मछली गांव रोह निवासी रेखा देवी अपने परिवार के साथ जौनपुर स्थित शीतला माता के दर्शन पूजन करने ऑटो से जा रही थी। 

फूलपुर में जौनपुर के तरफ से आ रही रोडवेज की बस बाए तरफ अचानक कुत्ते के आ जाने के कारण वह दाहिने तरफ गया। तभी सामने से आ रहे ऑटो से टक्कर हो गई। ऑटो पलट गया और उसके नीचे दबने से 16 वर्षीय सत्यम की मौत हो गई। 

ऑटो चालक विकास, मृतक सत्यम की मां रेखा, भाई पवन, भांजी मृष्टि, सृष्टि , सोनम, प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

रेखा का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। पवन, मृष्टि व ऑटो चालक के सिर में चोट आयी है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल में परिजनों की चीख पुकार से कोहराम मचा गया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। तीन बहनें भी हैं। 

मृतक टेंट में काम करता था। पड़ोसियों ने बताया कि कल रात 10 बजे मंगारी में टेंट में काम करने के बाद रात में अपने घर लौटा और सुबह अपने परिवार को लेकर ऑटो से चौकिया देवी दर्शन करने जा रहा था। सत्यम ने अपने पिता की मौत के बाद परि वार के लोगों का जीविकोपार्जन अपने जिम्मे संभाल लिया था और मां भी मजदूरी कर बच्चो का पालन पोषण करती है।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑटो में इतनी ज्यादा सवारी भरने के बावजूद ऑटो चालक तेजी से आकर चला कर जा रहा था इसलिए अचानक ऑटो को कंट्रोल नहीं कर पाया और एक्सीडेंट का शिकार हो गया।