यूपी न्यूज
वाराणसी : 9 हजार US डॉलर के साथ कैंट रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शख्स, दूसरी घटना में सेना भर्ती के नाम पर ठगी,,,।
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया से शुक्रवार को जीआरपी के जवानों ने एक 55 साल के शख्स को 9 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ पकड़ा। दिनभर पूछताछ के बाद देर शाम पहुंची ईडी की टीम को सौंप दिया।जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए शख्स के पास से नौ हजार अमेरिकी डॉलर बरामद हुआ। इसकी कीमत भारतीय मूल्य साढ़े सात लाख रुपये है।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गए शख्स का नाम गौतम मुखर्जी है। वह पटना स्थित मौर्या होटल के मालिक एपी सिन्हा के घर पर काम करता है। होटल मालिक के बताए पते के मुताबिक गौतम शनिवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस से वाराणसी आया था।
इसके बाद वह होटल मालिक के बताए नंबर के आधार पर भोजूबीर स्थित एक दुबे जी के नाम के शख्स के यहां गया। विदेशी मुद्रा को बैग में छुपाकर किसी ट्रेन से पटना जाने की तैयारी में था। पूछताछ में आरोपी की बातें संदिग्ध लग रही है। आगे की कार्रवाई के लिए ईडी को सौंप दिया गया है।
सेना भर्ती के नाम पर युवक से 1.70 लाख की ठगी,,,,,,,
सेना भर्ती के लिए बलिया से वाराणसी आए अंशू कुमार यादव से जालसाज ने एक लाख सत्तर हजार रुपये ठग लिए। घटना के संबंध में पीड़ित ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बलिया जिले के रेपुरा निवासी अंशू ने बताया कि वह सेना में भर्ती के लिए वाराणसी आया था। दौड़ में सफल रहा, लेकिन मेडिकल में उसे बाहर कर दिया गया। पुनः भर्ती के लिए जनसेवा केंद्र पर अप्लाई करने के लिए गया।
वहां पता चला कि उसकी ई-मेल आईडी और पासवर्ड बंद कर दिया गया है। इसे लेकर वह बीते दो मार्च को सेना भर्ती कार्यालय आया था। सेना भर्ती कार्यालय के समीप उसे जयशंकर प्रसाद नाम का एक व्यक्ति मिला। उसने खुद को सीओ का ड्राइवर बता कर उससे उसके मूल दस्तावेज ले लिए। अंशू से उसने कहा कि जिस भर्ती रैली में वह दौड़ में सफल रहा था, उसी के आधार पर वह उसका चयन करा देगा। इसके बाद उसने धीरे-धीरे करके एक लाख सत्तर हजार रुपये ले लिए और भर्ती भी नहीं कराया।