Headlines
Loading...
वाराणसी सहित पूरे देश में दिखा चांद का अद्भुत नजारा, चंद्रमा के नीचे दिखा चमकीला वीनस, लोगों ने फटाफट फोटो में कैद किया, हुआ वायरल,,,।

वाराणसी सहित पूरे देश में दिखा चांद का अद्भुत नजारा, चंद्रमा के नीचे दिखा चमकीला वीनस, लोगों ने फटाफट फोटो में कैद किया, हुआ वायरल,,,।


Published from Blogger Prime Android App


Amazing view of moon in Varanasi :  वाराणसी में शुक्रवार शाम को जब रमजान की शाम का चांद का दिदार करने आसमान की तरफ जब लोगों ने देखा तो देखते रह गए. अद्भुत नजारा देख लोग कुछ समय के लिए लोग चांद पर पहुंच गए. चांद के ठीक नीचे चमकीला तारा देखा गया. चांद के बिल्कुल करीब तारे जैसी रौशनी इसे और भी खूबसूरत बना दिया. असल में जो चमकीली रौशनी दिखाई दे रही है वो वीनस यानी शुक्र ग्रह है. लोग इसे अपने मोबाईल में कैद करते देखे गए. यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Published from Blogger Prime Android App

पृथ्वी के पड़ोसी कहे जाने वाले शुक्र ग्रह ने चांद के साथ मिलकर जोड़ी बना ली. पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम शुक्र के साथ नजर आया. ये अद्भूत नजारे ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान लोगों ने अपने छतों पर मैदान में यानी जहां से इस नजारे को साफ साफ देख सकते थे. फौरन इस पल को कैद करने निकल पड़े. लोगों ने फटाफट इसके फोटो और वीडियो बनाने शुरू कर दिए. कुछ ने तो अपने साथ इस अनोखे नजारे के साथ सेल्फी लेते नजर आये. चांद के साथ तारे के साथ लोगों ने रिल्स भी बना डाले. खाफी लोगों ने गली में आज चांद निकला गाने पर रिल्स बनाते नजर आये. तो कुछ ये चांद जरा थम थम कर गुजर गाने पर रिल्स बनाते नजर आये.

Published from Blogger Prime Android App

खगोलगाय वैज्ञानिकों के बताया कि इनमें से वीनस 18 करोड़ 52 लाख किलो मीटर दूर था. यह माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था. वहीं, चंद्रमा 3 लाख 79 हजार किलोमीटर दूर था. इतनी दूर रहते हुए करीब दस प्रतिशत चमक के साथ नजर आया. उन्होंने बताया कि दूरी में इतना बड़ा अंतर होते हुए भी इनका कोण पृथ्वी से देखने पर वे जोड़ी बनाते नजर आये.