UP news
वाराणसी सहित पूरे देश में दिखा चांद का अद्भुत नजारा, चंद्रमा के नीचे दिखा चमकीला वीनस, लोगों ने फटाफट फोटो में कैद किया, हुआ वायरल,,,।

Amazing view of moon in Varanasi : वाराणसी में शुक्रवार शाम को जब रमजान की शाम का चांद का दिदार करने आसमान की तरफ जब लोगों ने देखा तो देखते रह गए. अद्भुत नजारा देख लोग कुछ समय के लिए लोग चांद पर पहुंच गए. चांद के ठीक नीचे चमकीला तारा देखा गया. चांद के बिल्कुल करीब तारे जैसी रौशनी इसे और भी खूबसूरत बना दिया. असल में जो चमकीली रौशनी दिखाई दे रही है वो वीनस यानी शुक्र ग्रह है. लोग इसे अपने मोबाईल में कैद करते देखे गए. यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पृथ्वी के पड़ोसी कहे जाने वाले शुक्र ग्रह ने चांद के साथ मिलकर जोड़ी बना ली. पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम शुक्र के साथ नजर आया. ये अद्भूत नजारे ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

इस दौरान लोगों ने अपने छतों पर मैदान में यानी जहां से इस नजारे को साफ साफ देख सकते थे. फौरन इस पल को कैद करने निकल पड़े. लोगों ने फटाफट इसके फोटो और वीडियो बनाने शुरू कर दिए. कुछ ने तो अपने साथ इस अनोखे नजारे के साथ सेल्फी लेते नजर आये. चांद के साथ तारे के साथ लोगों ने रिल्स भी बना डाले. खाफी लोगों ने गली में आज चांद निकला गाने पर रिल्स बनाते नजर आये. तो कुछ ये चांद जरा थम थम कर गुजर गाने पर रिल्स बनाते नजर आये.
