Headlines
Loading...
Asia Cup 2023 के क्वालिफाइंग मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

Asia Cup 2023 के क्वालिफाइंग मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?



Published from Blogger Prime Android App

   ::::::: एजेंसी खेल डेस्क ::::::: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इस साल के सितंबर में इस टूर्नामेंट के होने की संभावना है। इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। छठे स्थान के लिए 10 टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Published from Blogger Prime Android App

क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले 18 अप्रैल से खेले जाएंगे। सारे मुकाबले नेपाल में खेले जाएंगे। बता दें कि ग्रुप ए और बी दोनों में पांच टीमें होंगी। ग्रुप ए की बात करें तो इसमें ओमान, नेपाल, कतर, मलेशिया और सऊदी अरब होंगे। वहीं ग्रुप बी में यूएई, हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और बहरीन होंगे।

ये रहा मैच का पूरा शेड्यूल,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि यह सभी मुकाबले 2 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। टू ग्राउंड में कई मुकाबले खेले जाएंगे, तो कई मुलपानी ग्राउंड में खेले जाएंगे। 29 अप्रैल को 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 1 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल जीतने वाली टीम एशिया कप 2023 में छठे टीम के रूप में एंट्री करेगी।