Headlines
Loading...
जौनपुर : प्राइवेट टॉवर मशीन लगाकर सस्ते दर पर कराते थे इंटरनेशनल कॉलिंग, ATS ने पिता-पुत्र समेत तीन को दबोचा,,,

जौनपुर : प्राइवेट टॉवर मशीन लगाकर सस्ते दर पर कराते थे इंटरनेशनल कॉलिंग, ATS ने पिता-पुत्र समेत तीन को दबोचा,,,



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जौनपुर, ब्यूरो)।जौनपुर जिले में कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा में सेंध को लेकर एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने शुक्रवार की देर रात में रासमंडल स्थित एक घर में छापा मारा और पिता व दो पुत्रों को धर दबोचा।

Published from Blogger Prime Android App

उन पर प्राइवेट टॉवर मशीन लगा कर देश-विदेश में सस्ते दर पर बात कराकर राजस्व का,नुकसान कराने का आरोप है। एटीएस ने कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर तीनों को जेल भेज दिया है। 

लखनऊ व वाराणसी एटीएस की टीम शुक्रवार रात करीब आठ बजे रासमंडल वार्ड के एक मोहल्ले में पहुंची। जहां से वसीम खान व उसके दो पुत्रों सलीम खान व मुस्तकीम खान को पकड़कर कोतवाली ले गई। 

उनके घर से एक ऐसी प्राइवेट टावर मशीन मिली, जिससे सस्ते दर पर बात कराई जाती है। साथ ही कई सिम व कुछ डाटा केबल भी बरामद हुए।

एटीएस ने कोतवाली में देर रात तक धोखाधड़ी, षड़यंत्र रचने, इंडियन टेलीग्राफी वायरलेस एक्ट 1933 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस से जब मीडिया ने पूछा तो बातचीत में पता चला कि आरोपी जिले में दो से तीन माह से रह रहे थे। उसके पहले वो मुंबई में रहते थे। जहां उनका इस तरीके के गलत कारोबार करने वालों से संपर्क हुआ। यह वहां पर भी इसका काम करते थे।

एटीएस अब इन आरोपियों से पूछताछ करके विवेचना में लगी हुई है। जिससे यह साफ हो सके कि इस गिरोह द्वारा सिर्फ सस्ते दर पर बात ही कराया जाता था या फिर देश विरोधी गतिविधियों में भी संलिप्तता थी। यह तो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगा।

इस संबंध में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने"केसरी न्यूज़24 प्रतिनिधि" को बताया कि आरो पियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी बातें विवेचना के बाद स्पष्ट हो सकेगी।