Headlines
Loading...
वाराणसी: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, BCCI ने दी ग्रीन सिग्नल, PM मोदी जल्द देंगे तोहफा

वाराणसी: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, BCCI ने दी ग्रीन सिग्नल, PM मोदी जल्द देंगे तोहफा


Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पिछले दिनों वाराणसी में थे, जहां स्टेडियम को हरी झंडी मिली। अब इसके लिए गंजारी गांव में जमीन की मैपिंग शुरू हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी डीपीआर और डिजाइन तैयार करने के बाद काम भी शुरू हो जाएगा।



अनुमान के मुताबिक महादेव की नगरी वाराणसी में बनने वाले इस स्टेडियम में 400 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक बैठकर क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम की क्षमता 50 हजार और कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की क्षमता 30 हजार दर्शकों की है।

Published from Blogger Prime Android App

स्टेडियम के लिए दो कार्यदायी संस्थाओं का चयन होना है। इस स्टेडियम को साल भर से भी कम में रिकॉर्ड समय में पूरा करने की तैयारी है। स्टेडियम में कई खास सुविधाएं भी रहेंगी। इनमें पवेलियन के अलावा चार ड्रेसिंग रूम, 3 प्रैक्टिस ग्राउंड, बारिश के समय पिच और मैदान से पानी निकालने का अत्याधुनिक सिस्टम, डे-नाइट मैच के लिए खास फ्लड लाइट्स, विस्तृत पार्किंग आदि शामिल है।


पिछले दिनों वाराणसी पहुंचे बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्टेडियम के डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं की लिस्ट पर चर्चा की। मान जा रहा है ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। जल्द ही डीपीआर तैयार हो जाएगी।


यहां कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम जैसी में एक स्पोर्ट्स गैलरी भी प्रस्तावित है। स्टेडियम के लिए 31 एकड़ जमीन की खरीद की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें ग्राम सभा की 14 एकड़ जमीन शामिल है।