Headlines
Loading...
अब होली खेलेंगे BHU के स्टूडेंट्स : होली नहीं खेलने का आदेश वापस लिया, चार दिन में बैकफुट पर आया विवि प्रशासन,,,।

अब होली खेलेंगे BHU के स्टूडेंट्स : होली नहीं खेलने का आदेश वापस लिया, चार दिन में बैकफुट पर आया विवि प्रशासन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने छात्रों के विरोध और सोशल मीडिया पर किरकिरी होने पर परिसर में होली खेलने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। चार दिन बाद आदेश हटने पर पूरे परिसर में छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली।सड़क से लेकर कैंपस, हॉस्टल और खेल मैदान पर भी होली का हुड़दंग नजर आया। 

Published from Blogger Prime Android App

बीएचयू प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी पत्र में कहा गया है कि, होली मनाने संबंधी 28 फरवरी को जारी सर्कुलर को वापस लिया गया है। बताया गया कि सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम से मिले फीडबैक के बाद यह फैसला किया गया है। 28 फरवरी को आदेश में कहा गया था कि कैंपस में होली खेलना, हुड़दंग मचाना और डीजे पर नाचने गाने पर रोक है। 

ऐसा करने वाले पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। डीन, डायरेक्टर और विभागाध्यक्षों ने भी नोटिस जारी किया था। बीएचयू प्रशासन के इस फैसले का चौतरफा विरोध शुरू हो गया था। विश्व हिंदू परिषद ने भी इसका विरोध किया था और इसे तुगलकी फरमान बताया था।