Headlines
Loading...
वाराणसी की तरह कोलकाता में भी गंगा आरती शुरू, गुरुवार को उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,,,।

वाराणसी की तरह कोलकाता में भी गंगा आरती शुरू, गुरुवार को उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(कोलकाता,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के बनारस के घाटों पर मां गंगा की आरती की तरह कोलकाता के गंगा घाटों पर भी गंगा आरती की शुरुआत गुरुवार से नियमित प्रारंभ हो जाएगी।

Published from Blogger Prime Android App

इसका उद्घाटन कल सायं काल 5:00 बजे कोलकाता मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी करेंगी। 

कोलकाता के बाजेकदमतला घाट पर इसका उद्घाटन सुश्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों होना है।

अपराह्न चार बजे 15 वैदिक पुरोहितों की उपस्थिति में मां गंगा की आरती वैदिक रीत से विधि-विधान पूर्वक वाराणसी से आए हुए ब्राह्मणों द्वारा प्रारंभ होगी। 

Published from Blogger Prime Android App

मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी के साथ इसमें कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, मेयर परिषद के तमाम सदस्यों के साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। 

इसके अलावा यहां मां गंगा की एक मूर्ति का भी विमोचन किया जाएगा। 

पिछले साल उत्तर प्रदेश में सपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेशयादव के समर्थन में विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंची मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने वाराणसी में मां गंगा की आरती देखी थी। उसमें उन्होंने हिस्सा भी लिया था। 

कोलकाता लौटकर ही उन्होंने घोषणा की थी कि कोलकाता में भी उसी तरह से गंगा आरती की जाएगी। इसके लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां साफ-सफाई और अन्य पूजन पाठ से संबंधित व्यवस्था की जा रही है। विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।

Published from Blogger Prime Android App

सूत्रों ने बताया है कि शुरुआत बाजे कदमतला घाट पर गंगा आरती से होगी, लेकिन धीरे-धीरे बाबूघाट, प्रिंसेप घाट और अन्य घाटों पर भी गंगा आरती होगी। इससे शाम के समय महानगर के गंगा घाटों पर बैठने वालों को एक दार्शनिक औरअध्यात्मिकता की सुखद अनुभूति होगी।