Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ : एक साथ दो हादसों में सेना के जवान और युवती ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती,,,।

प्रतापगढ़ : एक साथ दो हादसों में सेना के जवान और युवती ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रतापगढ़,ब्यूरो)।आज बृहस्पतिवार को जंक्शन पर चलती सुपर फास्ट राजधानी एक्सप्रेस से सेना का जवान अचानक एकाएक चलती ट्रेन से कूद गया तो वही दूसरी घटना में पृथ्वीगंज और प्रतापगढ़ के बीच काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से एक युवती कूद गई। गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इससे जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Published from Blogger Prime Android App

मराठा रेजीमेंट में नायक पद पर तैनात कौशिक भाई कांजीराठवा राजधानी ट्रेन से डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रहा था। राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन बनारस के बाद सीधे लखनऊ जाकर रुकती है। प्रतापगढ़ जंक्शन पर राजधानी की स्पीड कुछ कम हुई तो वह अचानक कौशिक चलती ट्रेन से कूद गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्र ने कौशिक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पूछताछ में सेना के जवान ने बताया कि उसका समान ट्रेन में छूट गया है। रेलवे पुलिस की सूचना पर कंट्रोल ने बरेली रेलवे स्टेशन पर उसके सामान को ट्रेन से उतरवाया। बाद में सामान परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

दूसरी ओर सुलतानपुर जनपद के शिवगढ़ महमूदपुर निवासी सबरीन बीमार चल रही है। उसकी मां अपनी बेटी समरीन  का इलाज कराने वाराणसी गई थी। इलाज कराकर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से घर लौट रही थी। 

प्रतापगढ़ के निकट मां बाराही देवी धाम के बीच स्थितपृथ्वीगंज स्टेशन के समीप समरीन चलती चलती ट्रेन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से कूद गई। 

समरीन की मां ने प्रतापगढ़ पहुंच कर जीआरपी थाने पर सूचना दी जिसके बाद रेलवे पुलिस खोज बीन करते हुए उसे पृथ्वीगंज से बरामद कर लिया। और फिर उसे लेकर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया। और समाचार लिखे जाने तक मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था।