Headlines
Loading...
वाराणसी : भविष्य के विकास पर पीएम मोदी की मुहर, बृहद बनारस की परिकल्पना को भी मंजूरी,,,।

वाराणसी : भविष्य के विकास पर पीएम मोदी की मुहर, बृहद बनारस की परिकल्पना को भी मंजूरी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में बनारस के भविष्य के विकास पर मुहर लगाई और बृहद बनारस की परिकल्पना को धरातल पर उतारने की भी मंजूरी दे दी है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के जिलों के समग्र विकास का खाका पावर प्वाइंटर प्रजेंटेशन के जरिये प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सुझाव दिए हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वाराणसी मंडल के चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और मिर्जापुर मंडल के मिर्जापुर और भदोही के समग्र विकास के लिए तैयार कार्ययोजना के बारे में बताया। इसमें इन जिलों को वाराणसी के समानांतर विकसित करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

इन जिलों को वाराणसी से जोड़ने के लिए रिंग रोड की तर्ज पर सड़क का निर्माण, रेलवे और हवाई कनेक्टिविटी की संभावना और जल परिवहन की संभावना ओं पर किए जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया। इसमें जिलों की क्षमता के मुताबिक ही उनके विकास की रुपरेखा तैयार कराई जा रही है। 

आसपास के जिले वाराणसी पर निर्भर नहीं रहें,,,,,,,

भदोही में कालीन निर्यात के साथ खेती की संभावनाएं विकसित की जाएंगी। मिर्जापुर और चंदौली में पर्यटन विकास, गाजीपुर और जौनपुर में कृषि की संभावनाओं के साथ रोजगार के नए अवसरों के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जिलों को अलग-अलग रोजगार, पर्यटन सहित अन्य पहलुओं पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों का विकास इस तरह किया जाए, जिससे यह वाराणसी पर निर्भर नहीं रहें।

सारनाथ में बनेगी मेडिसिटी,,,,,,,

सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने वाराणसी के समग्र विकास पर तैयार कार्ययोजना का प्रस्तुती करण दिया। इसमें बताया कि भविष्य काशी सुरम्य, निर्मल और सुरक्षित होगीन्कन्वेंशन सेंटर के रूप में वर्ल्ड सिटी एक्सपो का निर्माण हरहुआ में कराया जाएगा बाबतपुर में वरुणा विहार व सारनाथ में मेडिसिटी का निर्माण कराया जाएगा। इस मेडिसिटी में अनेक प्रकार के स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी यातायात की दिक्कतोंं को दूर करने रोपवे, जल परिवहन, मील के पत्थर साबित होंगे।

शहर के बस अड्डे होंगे शिफ्ट,,,,,,,

यातायात समस्या के समाधान के लिए शहर के अंदर जिला जेल और बस अड्डे को शिफ्ट कर हरहुआ और मोहनसराय में बस अड्डों का निर्माण होगा। शहर के अंदर बड़ी मंडियों को अन्यत्र सुव्यवस्थित तरीके सेस्थानांतरित करने के बारे में बताया गया। इससे भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इससे यातायात के साथ प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सकेगा। पार्किंग की भी समस्या दूर की जाएगी।

पर्यटन, लकड़ी के खिलौने के साथ-साथ सिल्क उद्योग के लिए अंतराराष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी हॉल की जरूरत बताई गई। पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए वेबसाइट बन रही है, जिससे पर्यटकों को पूरी जानकारी मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।