Headlines
Loading...
वाराणसी : केसरवानी वैश्य महिला नगर सभा का छठवां शपथ ग्रहण समारोह का धूमधाम और उल्लास पूर्वक हुआ आयोजन,,,।

वाराणसी : केसरवानी वैश्य महिला नगर सभा का छठवां शपथ ग्रहण समारोह का धूमधाम और उल्लास पूर्वक हुआ आयोजन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।रिपोर्ट::"शिव कुमार केसरवानी" केसरवानीवैश्य महिला नगरसभा वाराणसी का छठवां शपथ ग्रहण समारोह एवं पिछले सत्र के पदा धिकारियों का विदाई समारोह  "रुखसत - अभिनंदन" होटल ओके इंटरनेशनल में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। 

दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ!

Published from Blogger Prime Android App

केसरवानी वैश्य महिला नगर सभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मंजेश केसरवानी जी को बहुत ही हर्ष और सर्वसम्मति के साथ बधाई देते हुए उन्हें दायित्व पूर्वक पदग्रहण कराया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

पद ग्रहण करने के बाद श्रीमती मंजेशकेसरवानी द्वारा केसरवानी वैश्य महिला नगर सभा को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

Published from Blogger Prime Android App

महामंत्री के पद पर श्रीमती पल्लवी केशरी ,उपाध्यक्ष भारती केशरी, प्रबंध मंत्री वंदना केशरी, कोषाध्यक्ष सीमा केशरी , व गीता केशरी, वरिष्ठ सलाहकार अर्चना केसरवानी को कार्यभार सौंपा गया।

Published from Blogger Prime Android App

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण महिला दिवस का उत्सव था। जिसे रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया, जैसे देवरानी जेठानी का प्रेम पूर्ण नाटक, "महिला दिवस है महान "पर गाना एवं नृत्य के साथ सुंदर प्रस्तुति हुई, साथ ही होली के मधुर गीत ढोलक पर सभा में चार चांद लगा दिए गए। 

Published from Blogger Prime Android App

"आओ आओ कृष्ण मुरारी तुमको ढूंढे राधा प्यारी " ,काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी ,कजरा मोहब्बत वाला इत्यादि गानों ने जैसे लोगों के मन को मोह लिया !

कार्यक्रम में संरक्षिकाएं श्रीमती सतरूपा जी ,सलोनी जी एवं सुधा जी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी !

Published from Blogger Prime Android App

कार्यक्रम में क्रमशः पल्लवी,श्वेता, सिमरन, सोनाली ,प्रियंका ,रीना, वंदना ,उर्मिला ,सुनीता ,सरोज, वर्षा, प्रिया ,शिल्पी आदि की भागीदारी रही !

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा केशरी द्वारा हुआ! मुख्यतः कार्यक्रम में ज्योत्सना, शकुंतला, प्रीति, नीलम ,स्नेहा ,सारिका, मंजू, रंजना ,रत्ना इत्यादि सदस्यों की उपस्थिति रही।।