यूपी न्यूज
वाराणसी : केसरवानी वैश्य महिला नगर सभा का छठवां शपथ ग्रहण समारोह का धूमधाम और उल्लास पूर्वक हुआ आयोजन,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।रिपोर्ट::"शिव कुमार केसरवानी" केसरवानीवैश्य महिला नगरसभा वाराणसी का छठवां शपथ ग्रहण समारोह एवं पिछले सत्र के पदा धिकारियों का विदाई समारोह "रुखसत - अभिनंदन" होटल ओके इंटरनेशनल में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ!

केसरवानी वैश्य महिला नगर सभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मंजेश केसरवानी जी को बहुत ही हर्ष और सर्वसम्मति के साथ बधाई देते हुए उन्हें दायित्व पूर्वक पदग्रहण कराया गया।

पद ग्रहण करने के बाद श्रीमती मंजेशकेसरवानी द्वारा केसरवानी वैश्य महिला नगर सभा को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

महामंत्री के पद पर श्रीमती पल्लवी केशरी ,उपाध्यक्ष भारती केशरी, प्रबंध मंत्री वंदना केशरी, कोषाध्यक्ष सीमा केशरी , व गीता केशरी, वरिष्ठ सलाहकार अर्चना केसरवानी को कार्यभार सौंपा गया।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण महिला दिवस का उत्सव था। जिसे रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया, जैसे देवरानी जेठानी का प्रेम पूर्ण नाटक, "महिला दिवस है महान "पर गाना एवं नृत्य के साथ सुंदर प्रस्तुति हुई, साथ ही होली के मधुर गीत ढोलक पर सभा में चार चांद लगा दिए गए।

"आओ आओ कृष्ण मुरारी तुमको ढूंढे राधा प्यारी " ,काशी में खुली है दुकान गौरा रानी क्या लोगी ,कजरा मोहब्बत वाला इत्यादि गानों ने जैसे लोगों के मन को मोह लिया !
कार्यक्रम में संरक्षिकाएं श्रीमती सतरूपा जी ,सलोनी जी एवं सुधा जी ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी !
