Headlines
Loading...
खेलो,इंडिया :  दस का दम में चंदौली अव्वल, वाराणसी दूसरे नंबर पर, पढ़ें पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट,,,।

खेलो,इंडिया : दस का दम में चंदौली अव्वल, वाराणसी दूसरे नंबर पर, पढ़ें पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसीडेस्क: :रिपोर्ट,पड़ाव,ब्यूरो।वाराणसी के पड़ाव स्थित डोमरी गांव में शुक्रवार को खेलो इंडिया के "दस का दम" के तहत भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चंदौली ने बाजी मारी। जबकि वाराणसी दूसरे पायदान पर रहा। प्रतियोगिता में पूर्वांचल भर की 42 महिला खिलाड़ी भाग लिया। जिला भारोत्तोलन संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश भारोत्तोलनसंघ की अध्यक्ष और यूपी ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष सबीना यादव ने किया। 

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत "दस का दम" प्रतियोगिता देश में केवल 10 जिलों में आयो जित हो रहा है। इसमें चंदौली को भी मेजबानी करने का मौका मिला है। प्रतियोगिता में चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर के खिलाड़ी शामिल हुए। निर्णायक मंडल में घनश्याम यादव, पारस यादव, कमलेश यादव आदि रहे। 

ये खिलाड़ी बनीं पदक विजेता,,,,,,

जूनियर, सबजूनियर एवं सीनियर वर्ग में 40, 45, 49, 55, 59, 64, 71, 76, 81 किलो भार वर्ग में प्रतियोगिता हुई। इसमें जौनपुर की खुशी यादव ने गोल्ड मेडल, राधिका यादव ने सिल्वर, चंदौली की सपना यादव ने गोल्ड, आयुशी जायसवाल ने सिल्वर, कंचन यादव ने ब्रांज तथा अनुप्रिया यादव ने गोल्ड, नेहा यादव ने गोल्ड, वाराणसी की अंजलि सेठ ने गोल्ड, चंदौली की खुशी गुप्ता ने जूनियर में सिल्वर, वाराणसी की स्वीटी यादव ने ब्रांज हासिल किया। 

इसके अलावा अनु यादव, संजना यादव, आराधना यादव, आराध्या यादव, खुशी कनौजिया ने भी पदक जीते।