Headlines
Loading...
कान्हा के प्यार में मीरा बनी युवती ने भगवान कृष्ण की मूर्ति संग लिए फेरे, विदाई के बाद बिताएगी ऐसे जीवन,,,।

कान्हा के प्यार में मीरा बनी युवती ने भगवान कृष्ण की मूर्ति संग लिए फेरे, विदाई के बाद बिताएगी ऐसे जीवन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (औरैया, ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना इलाके की 31वर्षीया रक्षा सोलंकी कान्हा के प्रेम में इस कदर दीवानी हुईं कि, उन्होंने अपना पूरा जीवन कन्हैया काे समर्पित करने का फैसला कर लिया। उन्होंने अपने घर पर ही विधि-विधान और सामाजिक रीति रिवाज से श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ सात फेरे ले लिए। पंडित जी ने शादी की रस्में पूरी कराईं। परिवार के अलावा आसपास के लोग भी इस खास पल के गवाह बने।

Published from Blogger Prime Android App

बिधूना कस्बा के भरथना रोड निवासी रणजीत सिंह सोलंकी ने बताया कि उनकी 31 साल की बेटी रक्षा सोलंकी बचपन से ही कृष्ण भक्ति में लीन रहती है. इस प्रेम में बेटी ने कन्हैया के साथ शादी रचाने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद हम लोगों ने घर पर ही शादी कराने का फैसला लिया। हमारे द्वारा घर पर पंडित जी काे बुलाया गया। हिंदू रीति-रिवाज के साथ भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के साथ बेटी का विवाह कराया गया। रक्षा ने अग्नि को साक्षी मानकर भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के साथ सात फेरे ले लिए।

Published from Blogger Prime Android App

रक्षा सोलंकी काे भगवान श्रीकृष्ण के सपने आते थे,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

हाथों में रचाई कान्हा के नाम की मेहंदी,,,,,,,

भगवान श्रीकृष्ण की दुल्हन बनी रक्षा सोलंकी के हाथों में भगवान श्रीकृष्ण के नाम की मेहंदी रची गई थी, घर में खुशनुमा माहौल के बीच महिलाओं ने मंगलगीत भी गाए। अमूमन शादियों में दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है, लेकिन इस शादी में रक्षा ने खुद भगवान श्रीकृष्ण के नाम के चंदन से अपनी मांग भरी। शादी के बाद परिजनों ने भी रीति रिवाज के साथ विदाई भी की। रक्षा भगवान की मूर्ति के साथ घर से विदा हाे गईं, पिता रणजीत सिंह सोलंकी ने बताया कि वह बेटी के फैसले से काफी खुश हैं। भगवान श्री कृष्ण अब उनके दामाद बन गए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

रक्षा सोलंकी के फैसले में पूरे परिवार ने उनका साथ दिया,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

सपने में आते थे भगवान श्रीकृष्ण,,,,,,,

रक्षा ने बताया कि उसे कुछ दिनों से भगवान श्री कृष्ण के सपने आ रहे थे, इसमें श्री कृष्ण उसके गले में वरमाला डालते दिख रहे थे। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों काे दी। घरवाले दूसरी जगह उसकी शादी करना चाहते थे,बाद में बेटी,परिजनों के समझा ने पर उसके पिता और मां शादी के लिए राजी हो गए। और उन्होंने कहा, इस शादी से उन्हें और मेरी बेटी को काफी खुशी मिली है।

Published from Blogger Prime Android App