Headlines
Loading...
बागेश्वर धाम होली : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरसाने की तर्ज पर मनाई होली, "होली खेलें रघुवीरा" पर भक्तों संग थिरके,,,।

बागेश्वर धाम होली : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरसाने की तर्ज पर मनाई होली, "होली खेलें रघुवीरा" पर भक्तों संग थिरके,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (एम.पी. ब्यूरो)।छतरपुर। बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सौजन्य से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में बड़ी संख्या में भक्तों के अलावा काफी स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।

 Published from Blogger Prime Android App

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बरसाने की तर्ज पर बागेश्वर धाम में होली मनाई। होली के गीतों पर पीठाधीश्वर नाचते और गाते नजर आए।

फूलों से खेली गई होली,,,,,,,

बागेश्वर धाम में रंग-गुलाल के अलावा फूलों से भी होली खेली गई। भक्तों ने पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर फूलों की वर्षा की,उसके बाद सभी ने बाबा के साथ जमकर होली खेली।बागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

बीजेपी-कांग्रेस के कई नेता हुए शामिल,,,,,,,

बागेश्वर धाम में होली के लिए एक मंच बनाया गया था, जिस पर स्थानीय विधायक, बीजेपी और कांग्रेस के कई क्षेत्रीय नेता, राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। दोनों पार्टियों के नेताओं ने जमकर एक-दूसरे को रंग लगाया और साथ में नृत्य भी किया।

अलग ही रूप में दिखे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,,,,,,, 

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री होली पर्व पर पूरी तरह से अलग रंग में दिखे। भक्तों के बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने "होली खेलें रघुवीरा" गाना गाया और जमकर ठुमके लगाए। धाम में हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों ने भी जमकर बाबा बागेश्वर के साथ नृत्य किया।