Headlines
Loading...
प्रयागराज : स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चौथे दिन भी पानी का संकट बरकरार,,,।

प्रयागराज : स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चौथे दिन भी पानी का संकट बरकरार,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,प्रयागराज)। प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में पानी के लिए,पिछले 4 दिन से हाहाकार मचा हुआ है।अस्पताल के वार्डों में पानी नहीं मिलने से मरीज और तीमारदार परेशान हैं। अस्पताल के अंदर कर्मचारियों के घरों की टोटियां चार दिन से सूखी हैं।अस्पताल में भर्ती मरीज, तीमारदार और कर्मचारी शुक्रवार आज भी टैंकर के पानी के भरोसे रहे।

Published from Blogger Prime Android App

होली से पहले अस्पताल के दोनों नलकूप की मोटरें खराब होने से जलापूर्ति बाधित हो गई है। पुलिस चौकी के पास नलकूप की मोटर पिछले सोमवार को खराब हुई। दूसरे नलकूप की मोटर भी एकदिन बाद दगा दे गई। एक नलकूप बंद होने पर अस्पताल के बाहर नलकूप से सप्लाई के कारण अधिक परेशानी नहीं हो रही थी। दूसरे नलकूप की मोटर खराब होने के बाद संकट बढ़ गया।

Published from Blogger Prime Android App

संकट को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने जलकल से एक टैंकर मंगाया। मरीज और तीमारदारों को पानी उपलब्ध कराने के लिए मंगाया गया टैंकर अस्पताल के कर्मचारी अपनी कॉलोनी में ले गए। इसके बाद मरीज और तीमारदारों के लिए दूसरा टैंकर मंगाया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

परिसर में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि पानी की किल्लत के बीच होली पर्व मनाना पड़ा। अस्पताल के बिजली प्रभारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। मरीज और तीमारदार परेशान हैं और कोई बताने को तैयार नहीं कि पानी का संकट कब तक रहेगा।