एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,प्रयागराज)। प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में पानी के लिए,पिछले 4 दिन से हाहाकार मचा हुआ है।अस्पताल के वार्डों में पानी नहीं मिलने से मरीज और तीमारदार परेशान हैं। अस्पताल के अंदर कर्मचारियों के घरों की टोटियां चार दिन से सूखी हैं।अस्पताल में भर्ती मरीज, तीमारदार और कर्मचारी शुक्रवार आज भी टैंकर के पानी के भरोसे रहे।
होली से पहले अस्पताल के दोनों नलकूप की मोटरें खराब होने से जलापूर्ति बाधित हो गई है। पुलिस चौकी के पास नलकूप की मोटर पिछले सोमवार को खराब हुई। दूसरे नलकूप की मोटर भी एकदिन बाद दगा दे गई। एक नलकूप बंद होने पर अस्पताल के बाहर नलकूप से सप्लाई के कारण अधिक परेशानी नहीं हो रही थी। दूसरे नलकूप की मोटर खराब होने के बाद संकट बढ़ गया।
संकट को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने जलकल से एक टैंकर मंगाया। मरीज और तीमारदारों को पानी उपलब्ध कराने के लिए मंगाया गया टैंकर अस्पताल के कर्मचारी अपनी कॉलोनी में ले गए। इसके बाद मरीज और तीमारदारों के लिए दूसरा टैंकर मंगाया गया।
परिसर में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि पानी की किल्लत के बीच होली पर्व मनाना पड़ा। अस्पताल के बिजली प्रभारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। मरीज और तीमारदार परेशान हैं और कोई बताने को तैयार नहीं कि पानी का संकट कब तक रहेगा।