Headlines
Loading...
माफिया अतीक के शूटर कवि की ससुराल से असलहों का जखीरा बरामद, पांच रिश्तेदार गिरफ्तार,,,।

माफिया अतीक के शूटर कवि की ससुराल से असलहों का जखीरा बरामद, पांच रिश्तेदार गिरफ्तार,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।कौशांबी:जिले कीपुलिस,माफिया अतीक अहमद के शार्पशूटर व फरार एक लाख रुपये के इनमिया अभियुक्त अब्दुल कवी की गिरफ्तारी के लिए दो दिन से सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस ने दूसरे दिन अब्दुल कवी के ससुराल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये के इनमिया अभियुक्त अब्दुल कवी को शरण देने के आरोप में अब्दुल कवी के ससुर, दो बहन, एक बहनोई समेत कुल 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 9 असलहों को बरामद किया है। 

Published from Blogger Prime Android App

सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के भाखान्दा उपरहार के रहने वाला अब्दुल कवि बाहुबली अतीक अहमद का शार्प शूटर है, जो 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में50 हजार के इनमिया फरार अभियुक्त अब्दुल कवि और उसका भाई अब्दुल वली की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस अधीक्षकबृजेशश्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ शनिवार को अब्दुल कवि के ससुराल कटईया पहुंचे। यहां पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाकर कई घरों की तलाशी ली। पुलिस ने अब्दुल कवी के ससुर मोहम्मद आवेश, कवी की बहन शमसुल निशा व तबसुम और बहनोई लियाकत अली तथा बहनोई के भाई मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक उन्हें सटीक जानकारी मिली है कि अब्दुल कवी जब फरारी काट रहा था तब इन्हीं लोगो के घर में रुकता था। ये लोग उसकी मदद करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान3DBBLबंदूक लाइसेंसी, 3 राइफल लाइसेंसी, 2 SBBL बंदूक लाइसेंसी, 315 बोर के 4 तमंचे व एक 12 बोर का अवैध तमंचा और315 बोर 54 कारतूस, 12 बोर 19 कारतूस,12 बोर के 65 खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने 2 दिन में अब्दुल कवी और उसके भाई अब्दुल वाली को शरण देने के आरोप में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि 25 जनवरी 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा कर भगोड़ा पहले ही करार दे चुकी है। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दो गनर की सरेराह हत्या होने के बाद प्रशासन लागतार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में 3 मार्च को जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स बाबा का बुलडोजर लेकर भाखान्दा गांव स्थित अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि के घर पहुंच गयी थी, जहां बाबा का बुलडोजर शूटर अब्दुल कवि के मकान पर गरजने लगा और देखते ही देखते आलीशान मकान को जमींदोज कर मिट्टी में मिला दिया गया था।

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान पुलिस को घर के अंदर भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और अब्दुल कवि समेत उनके भाई अब्दुल गनी, अब्दुल हई अब्दुल मुगनी, अब्दुल कादिर, अब्दुल वली और भाई की पत्नियां फैजिया बानो, कनीज फातमा, बुसरा खातून, शाहीन बानो, फैजिया बानो और अब्दुल कवि के पिता अब्दुल गनी के खिलाफ आयुध अधिनियम 1959 की धारा 3/4/25 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4/5 में मुकदमा दर्ज किया था।

Published from Blogger Prime Android App

11 मार्च को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार कोअपरपुलिसअधीक्षक समर बहादुर सिंह तीनों सीओ और भारी पुलिस फोर्स के साथ अब्दुल कवि के भाखान्दा उपरहार गांव पहुंचे, जहां पुलिस फोर्स ने अब्दुल कवि के घर उनके भाइयों के घरऔर उनके रिश्तेदार तथा जानने वालों के घरों पर तलाशी ले रही है। पुलिस को इस तलाशी अभियान में 9 असलहे भी मिले थे। इसके साथ ही पुलिस ने 5 लोगों अब्दुल कवि को संरक्षण देने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब्दुल के मूल गांव में तलाशी अभियान चलाया गया था। हम लोगों को सटीक जानकारी थी उसकी ससुराल कटईया गांव में है। वह यहां कई बार आ चुका है और यहां के आसपास के मजरे हैं में वह सभी के टच में रहता है। जब वह फरारी काट रहा था तब इनके घरों में रहता था। इस आधार पर जो भी संदिग्ध थे, जिनके घरों में शरण लेने की संभावना थी वहां रेड डाली थी। कुछ लाइसेंसी शस्त्र मिले हैं, उसमें जो कारतूस मिले है, उसके विवरण में बहुत मिसमैच है। घरों से भारी मात्रा में खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस मिले है। अब्दुल कवि पर इनाम बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है।