यूपी न्यूज
वाराणसी, बीएचयू : विधि संकाय की एकपक्षीय कार्रवाई को हाईकोर्ट में दूंगा चुनौती,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय के संकाय प्रमुख के द्वारा दृष्टिबाधित छात्र संतोष कुमार त्रिपाठी को विश्वविद्यालय में पठन-पाठन सहित सभी विश्वविद्यालय की सुविधाओं से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसे एक पक्षी कार्रवाई करार देते हुए संतोष कुमार त्रिपाठी ने हाईकोर्ट की शरण में जाने का निर्णय किया है।
संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त नोटिस एकपक्षीय कार्यवाही के आधार पर मुझे बिना सुने निकाली गयी है। प्रति बंधित करने का कोई युक्तियुक्त आधार संकाय प्रमुख के पास नहीं है। व्यक्तिगत रंजिश की वजह से मेरे करियर को बर्बाद करने की साजिश रची गई है।
संकाय में अवैध तौर पर विधि विरुद्ध अटेंडेंस में हुई बढ़ोतरी के मुद्दे को दबाकर विधि विरुद्ध कार्रवाई कर छात्रों के ऊपर इल्जाम लगाया जा रहा है। अतः संकाय प्रमुख द्वारा मेरे पक्ष को सुने बिना मुझे विश्वविद्याल की सुविधाओं से वंचित रखना न्याय संगत नहीं है।
वह भी तब जब तृतीय सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे हैं। संकाय प्रमुख द्वारा मुझे बार-बार आतंक वादी कहकर जेल में निरुद्ध करने की धमकी साथ ही आंख फोड़ देने की धमकी देकर मुझे मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
यह विधि विरुद्ध है जिसके लिए मैं उच्च न्यायालय में संकाय प्रमुख के द्वारा जारी नोटिस के विरुद्ध में चैलेंज करूंगा। लगातार संकाय प्रमुख द्वारा मुझे मानसिक प्रताड़ना देना सही नहीं
है।