यूपी न्यूज
चंदौली में नायब तहसीलदार ने एसडीएम को जिला पुलिस पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र,,,।
एजेंसी डेस्क : (चंदौली,ब्यूरो)।चंदौली जिले में ओवरलोड ट्रकों के संचालन और उन पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं। इस कड़ी में एक और मामला जुड़ गया है।
बीते मंगलवार को अतिसुदूर नौगढ़ इलाके के नायब तहसील दार रवि रंजन ने ओवरलोड ट्रक पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन, पुलिस प्रशासन ने बिना कार्रवाई के ही उसे मुक्त कर दिया, अब नायब तहसीलदार ने मामले को लेकर एसडीएम को पत्र लिखा है।
दरअसल बीते मंगलवार की रात नायाब तहसीलदार नौगढ़ इलाके में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गिट्टी से लदा ओवरलोड ट्रक पकड़ा। उसके पास ट्रक पर लदी सामग्री को लेकर कोई कागजात भी नहीं था। नायब तहसीलदार ने ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के ट्रक को मुक्त कर दिया। इसकी सूचना नायब तहसीलदार को मिली, तो उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बाबत नौगढ़ एसडीएम को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया।
नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने आरोप लगाया कि होलिका दहन के दिन उन्होंने तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक को पकड़ा था। उसका चालक भी नशे में धुत था। बारह पहिया ट्रक पर गिट्टी लदी थी। पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर द्वारा खनन से सम्बंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद ट्रक को कब्जे में लेकर नौगढ़ थाना प्रभारी को सुपुर्द कर विधिक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए थे।
नायाब तहसीलदार ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बिनाकिसी कार्यवाही के ही ट्रक को छोड़ दिया।
इस सम्बंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया है। साथ ही थाना प्रभारी पर कार्रवाई के लिए भी अनुरोध किया है।