काशी विश्वनाथ धाम न्यूज़
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में डिप्टी कलेक्टर की हुई तैनाती, शंभू कुमार को मिली जिम्मेदारी,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के दर्शन-पूजन से लगायत समस्त व्यवस्था पर नजर रखने के लिए शासन ने पहली बार डिप्टी कलेक्टर के रूप में शंभू कुमार की यहां तैनाती की है। पहले यह डिप्टी कलेक्टर के पद पर सिद्धार्थनगर में तैनात थे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप सामने आने के बाद यहां भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

महाशिवरात्रि पर सात लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन,,,,,,,
महाशिवरात्रि पर सात लाख से अधिक भक्तों ने यहां दर्शन किया था। भीड़ नियंत्रित करने के साथ ही धाम की अन्य प्रशासनिक व्यवस्था धीरे-धीरे चुनौती बनती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने धाम के लिए अलग से नए डिप्टी कलेक्टर पद का सृजन करते हुए अधिकारी की तैनाती की है। धाम की सभी प्रशासनिक व्यवस्था अब डिप्टी कलेक्टर के जिम्मे होगी। साथ ही धाम की स्वच्छता, भक्तों के दर्शन, कर्मचारियों की तैनाती, धाम के अंदर के व्यावसायिक समेत अन्य प्रतिष्ठान आदि के संचालन कार्य को भी देखेंगे।
