Headlines
Loading...
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में डिप्टी कलेक्टर की हुई तैनाती, शंभू कुमार को मिली जिम्मेदारी,,,।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में डिप्टी कलेक्टर की हुई तैनाती, शंभू कुमार को मिली जिम्मेदारी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के दर्शन-पूजन से लगायत समस्त व्यवस्था पर नजर रखने के लिए शासन ने पहली बार डिप्टी कलेक्टर के रूप में शंभू कुमार की यहां तैनाती की है। पहले यह डिप्टी कलेक्टर के पद पर सिद्धार्थनगर में तैनात थे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप सामने आने के बाद यहां भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

Published from Blogger Prime Android App

महाशिवरात्रि पर सात लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन,,,,,,,

महाशिवरात्रि पर सात लाख से अधिक भक्तों ने यहां दर्शन किया था। भीड़ नियंत्रित करने के साथ ही धाम की अन्य प्रशासनिक व्यवस्था धीरे-धीरे चुनौती बनती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने धाम के लिए अलग से नए डिप्टी कलेक्टर पद का सृजन करते हुए अधिकारी की तैनाती की है। धाम की सभी प्रशासनिक व्यवस्था अब डिप्टी कलेक्टर के जिम्मे होगी। साथ ही धाम की स्वच्छता, भक्तों के दर्शन, कर्मचारियों की तैनाती, धाम के अंदर के व्यावसायिक समेत अन्य प्रतिष्ठान आदि के संचालन कार्य को भी देखेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

समस्याओं का होगा तत्काल निस्तारण,,,,,,,

वाराणसी के कमिश्नरकौशलराज शर्मा ने कहा-'मंदिरकीप्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए शासन ने इस नए पद का सृजन कर अधिकारी की तैनाती की है। इससे मंदिर की समस्त व्यवस्था अच्छी होगी।मंदिर से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या आसानी से अधिकारियों तक पहुंचेगी। समस्याएं तत्काल निस्तारित भी होंगी।भक्तों के दर्शन की राह भी और सुलभ होगी।

धाम में खुला 'फूड कोर्ट', मिलेंगे कई फूड्स,,,,,,,

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आंगन में बने कामर्शियल भवन अब जगमग होने लगे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धाम के फूडकोर्ट का श्रीगणेश गुरुवार आज हुआ। भक्तों को अब धाम में ही आसानी से पसंदीदा लजीज व्यंजन बाजार दर पर मिल सकेंगे। भक्त व्यंजनों की पैकिंग करा सकेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर शुरू हो रहे इस फूड कोर्ट का आगे चल कर विस्तार भी किया जाएगा। ताकि भक्तों की भीड़ को आसानी से यहां मिलने वाले व्यंजन आसानी से उपलब्ध हो सकें।