Headlines
Loading...
वाराणसी में हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिन्दू युवा वाहिनी ने निकाली भव्य शोभायात्रा,,,।

वाराणसी में हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिन्दू युवा वाहिनी ने निकाली भव्य शोभायात्रा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।भारतीय नव संवत्सर विक्रम संवत 2080 (हिन्दू नववर्ष) की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम हिन्दू युवा वाहिनीकेकार्यकर्ताओं ने परम्परागत तरीके से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली।

Published from Blogger Prime Android App

मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मंदिर से निकली शोभायात्रा को पाताल पुरी मठ के महंत बालक दास और वाहिनी के नेता मनीषपांडेय ने रवाना किया। शोभायात्रा में वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अंबरीश सिंह भोला भी मौजूद रहे।

शोभायात्रा में रथ पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण व माता सीता की झांकी लोगों में आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर शोभायात्रा बुलानाला, चौक, गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क दशाश्वमेध पर जाकर समाप्त हुई।

इस दौरान वाहिनी के मंडल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बड़े गौरव का है। 

आज के दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है। हम सभी को मिलकर इन दिन का भव्य स्वागत करना चाहिए। मनीष मिश्रा ने भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। 

महानगर अध्यक्ष अजय सिंह और मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता ने कहा कि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है। हम सभी को मिलकर इन दिन का भव्यस्वागत करना चाहिए। इस दौरान लगाए जा रहे "जय श्रीराम" के जयकारे से समूचा मार्ग गुंजायमान रहा। 

शोभायात्रा में दिनेश अग्रहरि, बाबू यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, गप्पू सिंह, अंशुल तिवारी, विनय चौरसिया, उमेश सिंह, रूद्र पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, सनी मौर्य, मनीष, नीतीश रौनक, राजन आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।