काशी की होलिका और होली न्यूज
वाराणसी में सात मार्च को होली : ज्योतिषाचार्यों ने बताई ये वजह, राशि के अनुसार इन रंगों का करें इस्तेमाल,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।काशी के पंचांग,ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार काशी में होलिका दहन छह मार्च को सायं होगा।और धुरड्डी होली सात मार्च को मनाई जाएगी।

इसके मुहूर्त अलग-अलग हैं। ज्योतिषाचार्य आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा छह मार्च की शाम को 4:18 बजे से लगेगी, जो कि सात मार्च की शाम को 5:30 बजे समाप्त होगी। ऐसे में प्रदोष काल व्यापिनी पूर्णिमा में होलिका दहन छह मार्च को ही किया जाएगा।
पूर्णिमा के साथ भद्रा होने के कारण भद्रा के पुच्छकाल में होलिका दहन का मुहूर्त रात 12:23 बजे से 1:35 बजे तक मिलेगा। पूर्णिमा सात मार्च को समाप्त होगा और चैत्र कृष्ण प्रति पदा शाम को शुरू हो जाएगा, लेकिन होली उदया तिथि में मनाने का शास्त्रीय विधान है।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य पं. दीपक मालवीय ने बताया कि छह मार्च को होलिका दहन पर भद्रा निशीथ के बाद समाप्त हो रही हो तो भद्रा मुख को छोड़कर पहले ही दिन होलिका दहन कर लेना चाहिए।
