यूपी न्यूज
एक साथ नवरात्रि का व्रत और रमजान का रोजा करेंगी रूबी आसिफ, धर्मगुरुओं ने दी चेतावनी,,,।

एजेंसी डेस्क : (अलीगढ़, ब्यूरो)।जयगंज भाजपा मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद की प्रदेश मंत्री और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजक रूबी आसिफ ने नवरात्रि और रमजान को लेकर एक ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि वह नवरात्रि का उपवास और रमजान का रोजा एक साथ रखेंगी। इससे पहले उन्हें दुर्गा पूजा और गणेश चतुर्थी पर पूजा करने और मूर्ति रखने पर जिंदा जलाने की धमकी दी गई थी।

पहले भी कर चुकी हैं उपवास, धमकी मिलने पर मिली थी सुरक्षा,,,,,,,
रूबी खान ने बताया कि इस बार 2023 का नवरात्रि और रमजान एक ही साथ में पड़ रहा है। वह एकता की पैरोकार हैं,और ऐसे में वह उपवास और रोजा एक ही साथ रखेंगी। रोजा में वह सहरी और इफ्तार के साथ नमाज भी पढ़ेंगी, और नवरात्रि के लिए उपवास रखेंगी।
ज्ञात हो कि पहले भी रूबी ने दुर्गा पूजा पर मां की मूर्ति की स्थापना की थी। उन्होंने 9 दिन तक व्रत रख सभी की शांति और खुशहाली को लेकर कामना की थी।
