Headlines
Loading...
एक साथ नवरात्रि का व्रत और रमजान का रोजा करेंगी रूबी आसिफ, धर्मगुरुओं ने दी चेतावनी,,,।

एक साथ नवरात्रि का व्रत और रमजान का रोजा करेंगी रूबी आसिफ, धर्मगुरुओं ने दी चेतावनी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (अलीगढ़, ब्यूरो)।जयगंज भाजपा मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद की प्रदेश मंत्री और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजक रूबी आसिफ ने नवरात्रि और रमजान को लेकर एक ऐलान किया है।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि वह नवरात्रि का उपवास और रमजान का रोजा एक साथ रखेंगी। इससे पहले उन्हें दुर्गा पूजा और गणेश चतुर्थी पर पूजा करने और मूर्ति रखने पर जिंदा जलाने की धमकी दी गई थी।

Published from Blogger Prime Android App

पहले भी कर चुकी हैं उपवास, धमकी मिलने पर मिली थी सुरक्षा,,,,,,,

रूबी खान ने बताया कि इस बार 2023 का नवरात्रि और रमजान एक ही साथ में पड़ रहा है। वह एकता की पैरोकार हैं,और ऐसे में वह उपवास और रोजा एक ही साथ रखेंगी। रोजा में वह सहरी और इफ्तार के साथ नमाज भी पढ़ेंगी, और नवरात्रि के लिए उपवास रखेंगी। 

ज्ञात हो कि पहले भी रूबी ने दुर्गा पूजा पर मां की मूर्ति की स्थापना की थी। उन्होंने 9 दिन तक व्रत रख सभी की शांति और खुशहाली को लेकर कामना की थी। 

Published from Blogger Prime Android App

उसके बाद उन्होंने गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित भी की और विसर्जन किया। हालांकि इस बीच वह कट्टरपंथियों के निशाने पर रही थीं। कट्टरपंथियों के द्वारा उन्हें जिंदा जलाने की धमकी दी गई थी। इसके चलते पुलिस और प्रशासन ने उन्हें सुरक्षाकर्मी भी मुहैया करवाए थे।

धर्मगुरुओं ने जताया ऐतराज,,,,,,,

वहीं रूबी खान के नवरात्रि और रमजान को लेकर एएमयू के सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष मुफ्ती प्रोफेसर जाहिद अली खान ने कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा जायज नहीं है। कोई भी मूर्ति पूजा नहीं कर सकता है। रमजान के दौरान अगर मूर्ति पूजा की जाती है तो न ही रोजा माना जाएगा और न ही नमाज मुकम्मल होगी। लिहाजा ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 

वहीं हिंदू गुरुओं ने भी इसे गलत बताया।उनका कहना है कि रूबी खान को एक ही पद्धति का चुनाव करना चाहिए। अगर उन्हें पूजा अर्चना पसंद है तो वह सनातन धर्म में आएं। अगर वह इस्लाम को मानती हैं तो सुर्खियां बटोरने के लिए यह काम बिल्कुल भी न करें।