यूपी न्यूज
चंदौली : डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण,,,।
एजेंसी डेस्क : (चंदौली,ब्यूरो)।चंदौली डीएम निखिल फुंडे ने शुक्रवार को बरठी कमरौर स्थित निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने निर्माण सामाग्री का लैब में टेस्ट कराया। यहां कोई कमी नहीं मिलने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था के अफसरों को हिदायत दी कि जांच के दौरान कोई भी खामी उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी।
शहर में बन रहे इस मेडिकल कॉलेज का डीएम समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न सामाग्रियों का जायजा लिया। यहां मौके पर ईंट की गुणवत्ता की टेस्टिंग भी करवाई। यहां कोई कमी न मिलने के बाद उन्होंने निर्माण कार्य को लोकर संतुष्ट दिखे। इसके साथ डीएम ने कार्यदायी संस्था और पीडब्ल्यूडीकेअधिशासीअभियंता से निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने निर्धारित माइक्रो प्लान के तहत कार्य को तय समय-सीमा में हैण्डओवर कराने पर भी जोर दिया। डीएम ने मेडिकल कॉलेज के परिसर में मिट्टी भराई और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को तत्काल करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की समय-समय पर टेस्टिंग कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज को समय-सीमा में प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराया जाना चाहिए। क्योंकि यह परियोजना जिले के लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी। इस दौरान सीएमओ डॉ. वाईके राय, सीएमएस व प्रिंसिपल डा.उर्मिला सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।