यूपी न्यूज
यूपी,गोंडा : विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहां,,देश से मिटा देंगे बाबर की निशानी,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होने के बाद अब विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मथुरा और काशी से विदेशी आक्रमण कारियों के निशान मिटाने के लिए कमर कस चुके हैं।
पूरा हिंदुस्तान सनातन राष्ट्र है और यहां से बाबर की निशानी मिटा देंगे। ये बातें विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने कहीं।
राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पंकज ने रविवार को जिले में चैत्र नवरात्र के वर्ष प्रतिपदा पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बाबर को देश लूटने वाला बताया, कहा कि भारत में जो भी व्यक्ति बाबर को अपना आदर्श मानता है, उसके साथ देश के दुश्मन वाला व्यवहार करना चाहिए।
विहिप के कार्यकर्ता रामलला के बानरी सेना की भांति मथुरा व काशी में श्रीहरि के विभिन्न स्वरूपों को स्थापित करने में जुट जाएंगे। कटराकुटी धाम के स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज ने भी धर्म जागरण के लिए हुंकार भरी।
इससे पूर्व विहिप की ओर से नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राम-उत्सव कार्यक्रम मनाया गया तथा अंतिम चरण में धर्मरक्षा निधि के तहत लोगों ने रक्षा निधि अर्पित की। इस दौरान बजरंगदल के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडेय, महेश, सरिता, धर्मेंद्र, राजवीर, बृजेश, सुनील, राजन मिश्र, सज्जन भट्ट, राधेश्याम आदि रहे।