Headlines
Loading...
"स्वस्थ्य दृष्टि समृद्ध काशी" योजना के रोगियों को पीएम मोदी ने बांटे चश्मे,और सद्गुरू नेत्र चिकिसालय टीम द्वारा अब तक एक हजार रोगियों का सफल नेत्र आपरेशन के लिए दी बधाई,,,।

"स्वस्थ्य दृष्टि समृद्ध काशी" योजना के रोगियों को पीएम मोदी ने बांटे चश्मे,और सद्गुरू नेत्र चिकिसालय टीम द्वारा अब तक एक हजार रोगियों का सफल नेत्र आपरेशन के लिए दी बधाई,,,।

Published from Blogger Prime Android App

सदगुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा काशी में घर-घर नेत्र परीक्षण अभियान में 1000 रोगियों का अब तक सफल आपरेशन।।

एजेंसी डेस्क : (बांदा, ब्यूरो)। चित्रकूट :: परमपूज्य संत श्री रणछोड़दास जी महाराज के कर कमलों से चित्रकूट के जानकीकुण्ड में स्थापित विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सकीय संस्थान "श्री सदगुरुसेवासंघट्रस्ट" केअंतर्गत संचालित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कि प्रेरणा से एवं जिला प्रशासन काशी, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तथा श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विशदभाई मफतलाल के नेतृत्व में 50 वर्ष से अधिक आयु के काशीवासियों का "घर घर नेत्र परीक्षण" का अभियान शुरू किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

इस अभियान के अंतर्गत "सदगुरु नेत्र चिकित्सालय" के 100 से अधिक नेत्र परीक्षकों की टीम व स्थानीय आशा-आंगनवाडी एवं एएनएम कार्यकर्ताओं के सहयोग से काशी के प्रत्येक घर जा कर नेत्र परिक्षण कर रही है, एवं सम्पूर्ण रिकार्ड डिजिटल रूप में रखा जा रहा है।  

Published from Blogger Prime Android App

एक स्वस्थ्य नागरिक अपने लम्बे जीवनकाल में अन्य लोगों की अपेक्षा कुछ ज्यादा कार्य और योगदान से देश के विकास और समृद्धि में अधिक सहभागी होता हैं। हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक बार आँखों से संबंधित किसी न किसी बीमारी से पीड़ित होता है, और तब उसे सबसे ज्यादा जरूरत होती है गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सकीय सेवाओं की। जिसके उपचार के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा "प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्तभारतअभियान" की शुरुवात की गयी। 

Published from Blogger Prime Android App

जिसके तहत भारत को "मोतिया बिन्द बैकलॉग" रहित करने का संकल्प लिया गया।इस कार्यक्रम को "स्वस्थ्य दृष्टि समृद्ध काशी" के नाम से काशीवासियों को आधुनिकतम नेत्र सेवाएं उपलब्ध कराने की एक सुन्दर पहल कर सौगात दी है। 

Published from Blogger Prime Android App

इस कार्यक्रम के माध्यम से कई गरीब एवं असहाय व्यक्ति जो अपनी आर्थिक अक्षमता के कारण अपनी आँखों का इलाज नहीं करा पा रहे थे, और वो दृष्टिहीनता की ओर जा रहे थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस नेतृत्व के कारण उन सभी गरीबों तक यह लाभ पहुंचाया जा रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

जिसमें युद्धस्तर पर काशी के आशा आँगनवाड़ी कार्यकर्ता 100 से अधिक प्रशिक्षित नेत्र सहायकों एवं दृष्टि परीक्षकों द्वारा काशी के घर- घर और घाट- घाट जाकर प्रतिदिन,नगरऔर ग्रामीण अंचलों में रहने वाले हजारों काशीवासियों का अत्याधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग द्वारा परीक्षण कर रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

अभी तक इस अभियान में 176123 पचास से अधिक आयु के काशीवासियों का सफल नेत्र परीक्षण हुआ, जिनमें 990 लोगों का चित्रकूट में नेत्र सर्जरी कर उन्हें अंधत्व मुक्त किया गया और 8843 लोगों को चश्मा वितरित कर उनकी दृष्टिबधिता मिटाकर नवीन दृष्टि प्रदान की गयी।

Published from Blogger Prime Android App

इस प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के सभी 50 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 7 लाख लोगो की आँखों की जाँच करना है, और दिसंबर 2023 के अंत तक 6000 लोगो को चस्मा वितरण एवं 15000 मोतियाबिंद की सर्जरी करना है।

Published from Blogger Prime Android App 

इस प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के सभी 50 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 7 लाख लोगो की आँखों की जाँच करना है और दिसंबर 2023 के अंत तक 6000 लोगो को चस्मा वितरण एवं 15000 मोतियाबिंद की सर्जरी करना है। 

Published from Blogger Prime Android App

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कल वाराणसी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम चित्रकूट में ओपरेशन के बाद नव दृष्टि पाने वाले रोगियों से मुलाकात कर उनके अनुभव को जानने एवं उन्हें चश्मा वितरित किया। 

साथ ही ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य पर एक वीडियो फ़िल्म भी प्रधानमंत्री जी के समक्ष प्रदर्शित की गयी। 

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे |