यूपी न्यूज
सिद्धार्थनगर : खाद्य सुरक्षा टीम ने पांच दुकानों से लिया मिठाई का सैंपल,,,।
एजेंसी डेस्क::ब्यूरो,सिद्धार्थनगर। होली त्योहार में मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री में होने वाले मिलावट को देखते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को डुमरियागंज क्षेत्र की मिठाई की दुकानों की जांच की। यहां पांच सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जबकि 25 किलो दूषित मिठाई नष्ट की गई।
सिद्धार्थनगर जिले के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने मीडिया को बताया कि होली त्योहार को देखते हुए टीम को अलर्ट कर दिया गया है जो क्षेत्र में भ्रमण करके कार्रवाई कर रही है।
बुधवार को डुमरियागंज क्षेत्र की दुकानों की जांच की गई। यहां पर पांच दुकानों पर मिठाई में मिलावट का संदेह हुआ, जिस पर दो दुकान से लड्डू, एक दुकान से खोआ, एक से बर्फी, एक से छेना का सैंपल लिया गया है। इसकी लैब में जांच होगी।
जांच में मिलावट की पुष्टि हुई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 25 किलो दूषित मिठाई मिली, जिसे नष्ट करवाया गया।
छापामार कार्रवाई करने वाली में टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएन वर्मा, पीके वर्मा, चंद्र भानु पटेल आदि शामिल रहे।