Headlines
Loading...
वाराणसी : दिल का दौरा आने पर सीपीआर विधि से जान बचाई जा सकती है,, डॉ.संदीप चौधरी,,,।

वाराणसी : दिल का दौरा आने पर सीपीआर विधि से जान बचाई जा सकती है,, डॉ.संदीप चौधरी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) आने पर किसी व्यक्ति की जान स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ही बचाई जा सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है।स्वास्थ्य विभाग की पहल पर "द हंस फाउंडेशन" के सहयोग से संचालित कार्डियोपल्मनरी रिससीटेशन (सीपीआर) विधि के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के धनवंतरी सभागार में हुई। 

इसके साथ सीपीआर से जुड़ी चार मेडिकल मोबाइल यूनिट के संचालन के बारे में भी चर्चा हुई। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने किया। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएमओ ने इस दौरान बताया कि जनपद में हार्ट अटैक से होने वाली गंभीर समस्याओं को रोकने के लिए सभी जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ईसीजी और थ्रंबोलिसिस की सेवाएं पहले से दी जा रही हैं। 

इसी कड़ी में सीपीआर का प्रशिक्षण सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ही दिल का दौरा आने पर व्यक्ति की जान बचाई जा सके।

सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया कि सीपीआर से जुड़ीं सेवाओं के लिए जनपद के चार ब्लॉक काशी विद्यापीठ, अराजीलाइन, चिरईगांव और बड़ागांव पीएचसी पर एक-एक मेडिकल मोबाइल यूनिट चलाई जा रही है। जिसका संचालन "द हंस फाउंडेशन" की ओर से किया जा रहा है। जल्द ही अन्य ब्लॉकों में भी इसका संचालन शुरू किया जाएगा। 

सीपीआर का सम्पूर्ण प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सक व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी एवं द हंस फ़ाउंडेशन के मेडिकल ऑफिसर डॉ. ऋषभ ने दिया।इसमें सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बहुत बारीकी से समझाया गया कि सीपीआर कौशल के माध्यम से समय से कार्डियक अरेस्ट पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

डॉ. शिव शक्ति ने बताया कि बिजली का झटका लगने पर, पानी में डूबने पर या दम घुटने पर जब किसी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वह सांस न ले पा रहा हो और बेहोश हो जाए तो सीपीआर की मदद से उसकी जान बचाई जा सकती है।

सीपीआर देने के दौरान दोनों हाथों की मदद से एक मिनट में 100 से 120 बार छाती के बीच में ज़ोर से और तेजी से दबाव डालना होता है। एक-एक दबाव के बाद छाती को वापस अपनी सामान्य स्थिति में आने देना चाहिए। इसके साथ ही 30 बार छाती पर दबाव के उपरांत दो बार मुंह से सांस भी दिया जाता है। यह प्रक्रिया लगातार की जानी चाहिए। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक, आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम एवं आंगनवाडी सुपरवाइजर ने प्रतिभाग किया।