Headlines
Loading...
तस्वीरों में बनारस की होली : घाटों पर मदमस्त नजर आए विदेशी, काशी विश्वनाथ में योगी के मंत्री 'होली खेले रघुवीरा' पर झूमे और बाबा के भक्त नाचे,,,।

तस्वीरों में बनारस की होली : घाटों पर मदमस्त नजर आए विदेशी, काशी विश्वनाथ में योगी के मंत्री 'होली खेले रघुवीरा' पर झूमे और बाबा के भक्त नाचे,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। रंगों के इस उत्सव,में सभी,उल्लासऔर खुशी से झूम रहे हैं।और लोग एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में होली उत्सव में लोगों ने धूम-धाम से मस्तानी भरी होली खेली।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी के घाट सुबह से ही रंग बिरंगे हुए,,,,,,,

ढोलक-मंजीरे के साथ होली के गीत गातों में लोग गंगा किनारे घाटों पर झूमते हुए नजर आए। बनारस के लोगों के अलावा विदेशी भी काशी के घाटों पर रंगों में सराबोर नजर आए। विदेशी पर्यटकों ने कहा- बनारस की होली खेलकर मजा आ गया।

Published from Blogger Prime Android App

काशी विश्वनाथ मंदिर में भी लोगों ने जमकर होली खेली। वाराणसी के कमिश्नर और मंत्री रविंद्र जायसवाल ने काशी विश्वनाथ धाम में फूलों और रंग अबीर से होली खेली।

Published from Blogger Prime Android App

होली का उत्सव कुछ लोगों ने कल मनाया तो वहीं कुछ लोगो ने आज मनाया हैं।लेकिन वाराणसी के ज्यादातर हिस्सों में रंग बिरंगी होली आज ही मनाई गई। 

Published from Blogger Prime Android App

अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक लोग होली खेलते हुए नजर आये। इस 2023 साल में काशी वासियों ने 2 दिन रंग बिरंगी होली का लुफ्त उठाया।

Published from Blogger Prime Android App

वहीं लोग अपनी फोटो भी खींचवाते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को होली बधाई दे रहे हैं। आज दूसरे दिन भी शाम चौसट्टी देवी मंदिर में होली खेलने के बाद 5:00 बजे के लगभग से एकाएक लक्खा भीड़ दर्शन करने के लिए उलट पड़ी। आलम यह रहा की गलियों से लेकर दशास्वमेध घाट और वहां से लेकर गोदौलिया चौराहे तक ठसाठस भीड़ से पटी रही।