Headlines
Loading...
केदारनाथ धाम : काशी की तर्ज पर केदारनाथ में हो सकता है तमिल संगमम, उत्तराखंड में चर्चा शुरू,,,।

केदारनाथ धाम : काशी की तर्ज पर केदारनाथ में हो सकता है तमिल संगमम, उत्तराखंड में चर्चा शुरू,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,उत्तराखंड)।केदारनाथ धाम :: काशी-तमिल संगमम की सफलता के बाद अब उत्तराखंड में भी केदारनाथ-तमिल संगमम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि केदारनाथ धाम में दक्षिण भारत से बड़ी संख्यामेंश्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए केदारनाथ में भी काशी की तर्ज पर इसी तरह का आयोजन हो सकता है। इसे लेकर इंटरनेट मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है। यद्यपि, शासन ने अभी तक केंद्र से ऐसी कोई जानकारी मिलने की बात से इनकार किया है।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी में हुए काशी-तमिल संगमम में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इंटरनेट मीडिया में चल रही चर्चा केअनुसारइसआयोजन के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी तर्ज पर देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसे आयोजन करने पर जोर दिया था। इस कड़ी में अब गुजरात के सौराष्ट में इसी तरह का आयोजन प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि सौराष्ट के बाद देवभूमि उत्तराखंड में तमिल संगमम हो सकता है।

Published from Blogger Prime Android App

प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ धाम के प्रति आगाध आस्था है और जब भी उन्हें समय मिलता है वह बाबा केदार के दर्शनों को चले आते हैं। यही नहीं, चारधाम यात्रा के दौरान तमिलनाडू, कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचते हैं। इस सबको देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में इस तरह का आयोजन हो सकता है।