यूपी क्राइम न्यूज
प्रयागराज : लल्ला जैसे कई प्यादे, अब निशाने पर 'कूरियर'... एनकाउंटर के डर से अंडरग्राउंड हुए गुर्गे,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)। अशरफ मामले में लल्ला गद्दीजैसे कई स्थानीय प्यादों के सहारे जेल में अशरफ से मुलाकात का सिल सिला चलता था।कूरियर उपनाम से चर्चित एक प्यादे की भूमिका भी सामने आई है।टीमें इन सभी की तलाश में दबिश दे रही हैं।
लल्ला गद्दी स्थानीय स्तर पर भले ही नेता हो पर अतीक और अशरफ की नजर में वह एक मोहरे के अलावा कुछ नहीं है। लल्ला जैसे कई लोग राजनीति चमकाने के चक्कर में अशरफ से जुड़ गए।
अशरफ, उसके साले सद्दाम व प्रयागराज के माफिया इन लोगों के सहारे स्थानीय जेल के अफसरों की खातिरदारी कराकर अपने काम निकाल रहे थे। अब प्रयागराज की घटना और उसमें अशरफ के जुड़ाव के बाद येसभी पुलिस व एजेंसियों के निशाने पर हैं।
कूरियर उपनाम वाला शख्स भी लल्ला की तरह कई बार जेल में अशरफ से मिला और दूसरे लोगों को भी अपनी आईडी के जरिये मिलवाया। लल्ला गद्दी और सर्विलांस से प्रकाश में आए छह अन्य गुर्गों की तलाश में दिन-रात दबिश चल रही है।
लल्ला के परिजन भी घरछोड़कर फरार बारादरी थाने के अलावा बिथरी चैनपुर, प्रेमनगर, इज्जत नगर थाने की पुलिस वएसओजी को गिरफ्तारी का लक्ष्य दिया गया है। अलग-अलग टीमों को अलग गुर्गों के फोटो दिए हैं। इन्हें डर है कि पुलिस मुठभेड़ में इन्हें घायल भी कर सकती है। दहशत इस कदर है कि लल्ला के परिजन भी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
मंत्री की बेटी से पूछताछ करने पहुंची एसआईटी,,,,,,,
पूर्व मंत्री की बेटी का सद्दाम से संपर्क सामने आने पर शक की सुई उधर भी घूमी। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी इस बात को हवा दे रही हैं। रविवार को एसआईटी पूर्व मंत्री के घर पहुंची। पूर्व मंत्री ने बेटी के घर में मौजूद नहीं होने की बात कही। सूत्रों की माने तो वह भी अंडरग्राउंड हो गई है। जरूरी पड़ताल के बाद टीम लौट आई।
अशरफ से जुड़ाव रखने वाले सभी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। जो भी नए नाम प्रकाश में आ रहे हैं, उनको भी मुकदमे में शामिल किया जाएगा। जेल का संबंधित दिनों का पूरा सीसीटीवी रिकॉर्ड पुलिस के पास है, इसका परीक्षण किया जा रहा है। - राहुल भाटी, एसपी सिटी