Headlines
Loading...
वाराणसी में कैंट से गोदौलिया,रथयात्रा-रामनगर और कैंट से नमोघाट तक भी रोप-वे, पूरे शहर को जोड़ने का खाका हुआ तैयार,,,।

वाराणसी में कैंट से गोदौलिया,रथयात्रा-रामनगर और कैंट से नमोघाट तक भी रोप-वे, पूरे शहर को जोड़ने का खाका हुआ तैयार,,,।




एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।वाराणसी में रोप-वे प्रोजेक्ट की आधारशिला रख दी गई है। कैंट से गोदौलिया के बीच अगले साल अक्तूबर तक इसके संचालन का लक्ष्य है। वहीं शहर के अन्य इलाकों को भी रोप-वे से जोड़ने की कार्ययोजना भी तैयार हो गई है। वीडीए ने 2400 करोड़ रुपये का कंप्रिहेन्सिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) इस बाबत बनाया है।


प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में 920 करोड़ रुपये से कैंट स्टेशन से सिटी स्टेशन होते नमो घाट तक (5.5 किमी) इसके संचालन की योजना है। तीसरे चरण में 1400 करोड़ रुपये से रथयात्रा से BHU होते रामनगर तक रोप-वे जाएगा, यह दूरी करीब 6.5 किमी की होगी।रथयात्रा से बीएचयू केबीच दो से तीन स्टेशन होंगे। हालांकि मोबिलिटी प्लान में अभी इसका स्थान तय नहीं है। नगर नियोजक मनोज कुमार ने कहा कि CMPमें रोप-वे के दूसरे और तीसरे चरण के लिए कार्ययोजना जल्द ही शासन को भेजी जाएगी।

रोप-वे से कर सकेंगे गंगापार,,,,,,,

रोप-वे प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा आकर्षण गंगा के आर-पार आवागमन के लिए होगा। सीएमपी के तहत नमो घाट से पड़ाव और बीएचयू से रामनगर तक रोप-वे बनाने के लिए गंगा के आर-पार तार बिछाया जाएगा। इससे जलमार्ग और सड़क मार्ग के अलावा रोप-वे से भी लोग गंगापार जा सकेंगे।

नंबर गेम,,,।

24 सौ करोड़ रुपए की बनी कार्ययोजना,,,,,,,

2 सरे और तीसरे फेज में होगा निर्माण,,,,,,,

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के बाद शुक्रवार 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के लोगों को एक और सौगात दी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे बनेगा। पहले फेज में रोप-वे वाराणसी रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक होगा। भीड़-भाड़ वाले इलाके में रोप-वे बन जाने से काशीविश्वनाथ मंदिर दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा। इस योजना में करीब 644.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे।