Headlines
Loading...
यूपी, बागपत :: नोबल डिग्री कॉलेज में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन,,,।

यूपी, बागपत :: नोबल डिग्री कॉलेज में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन,,,।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : यूपी,बागपत से  वरिष्ठ पत्रकार विवेक जैन की रिपोर्ट,,,,,,,

जनपद बागपत के मीतली गौरी पुर स्थित बागपत ग्लोबल डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत चल रहे सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन हुआ। 27 फरवरी 2023 से प्रारम्भ शिविर का कार्यस्थल गौरीपुर हबीबपुर मीतली गांव रहा। 

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप मे और भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रीओम कश्यप ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत किया। 

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील गौतम व भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कश्यप ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्य क्रम में भाग लिया। 

कार्यक्रम की अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्च की जिलाध्यक्ष लता सिसोदिया रही।

 Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 

विद्यार्थियों ने दहेजएकअभिशाप व कन्या भ्रूण हत्या पर शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। 

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनिया के लोक गीत और अंजु, संध्या व इरम के ढोलना म्हारो ढोलना गीत पर शानदार नृत्य को सभी ने सराहा। 

Published from Blogger Prime Android App

स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली की सभी ने प्रशंसा की। 

Published from Blogger Prime Android App

कॉलेज के प्रबन्धक प्रदीप चौहान ने इस अवसर पर आये सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में आने के लिए उनका धन्यवाद प्रकट किया। 

Published from Blogger Prime Android App

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निधि, अन्जू सूर्यवंशी, विनीता, निकिता, भावना, नेहा, शिवानी, मनीषा सहित समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों का कॉलेज के प्रबन्धक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

कार्यक्रम का संचालन कालेज की प्राचार्या डा. विद्योतमा ने किया। इस अवसर पर कालेज अध्यक्ष रिपुदमन सिंह, गौरीपुर के पूर्व प्रधान विरेन्द्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्याम सुन्दरी, प्रवक्ता राखी ठाकुर, प्रदीप दीक्षित सहित कालेज के शिक्षक व विद्यार्थी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।