सीएम योगी न्यूज
मुख्यमंत्री ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के बाद इलेक्ट्रॉनिक कार को दिखाई हरी झंडी,,,।
एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर, ब्यूरो)।मुख्यमंत्री ने कारिडोर का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे मां विन्ध्यवासिनी धाम पहुंचे। मंदिर पहुंचकर उन्होंने मां विंध्यवासिनी का चरण पूजन किया। गर्भगृह में उपस्थित मंदिर के पुजारियों ने पूजन संपन्न कराया।
मुख्यमंत्री ने दर्शनोपरांत मंदिर के पूरब तरफ परिक्रमा पथ पर इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाई। यह छह सीटर कार वृद्ध एवं दिव्यांग दर्शनार्थियों को वाहन स्टैंड से मंदिर तक पहुंचाने व वापस पहुंचाने का कार्य करेगी।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उन्हें कोरिडोर की डिजाइन आदि की जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एडीजी जोन रामकुमार, मंडलायुक्त मुथुकुमारस्वामीबी,जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान विधायक महेन्द्र कुमार सिंह, मंत्री आशीष पटेल, एमएलसी श्यामनारायण सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र आदि मौजूद रहे। दर्शन पूजन का कार्य धीरज मिश्र ने कराया।
मई तक पूर्ण करें परिक्रमा पथ का कार्य,,,,,,,
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नेजिला,प्रशासन को निर्देश दिया कि नवरात्र में दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था के उत्तम प्रबंध होने चाहिए। पुलिस श्रद्धालुओं से सरल व्यवहार करे। मई तक परिक्रमा पथ का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।