Headlines
Loading...
मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही निजी बस जंगल के पास पलटी, आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल,,,।

मिर्जापुर से प्रयागराज जा रही निजी बस जंगल के पास पलटी, आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर, ब्यूरो) मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना अंतर्गत कुसियरा जंगल के पास रविवार की सुबह में लालगंज से प्रयागराज जाने वाली प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद उसमें सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे।और आसपास के गुजर रहे लोगों ने बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। बस पलटने के चलते आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। 

Published from Blogger Prime Android App

स्थानीय लोगों ने बस पलटने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराई, जहां उनका उपचार किया गया।

लालगंज तहसील से प्रयागराज आ रही थी बस,,,,,,,

स्थानीय लोगों के अनुसार लालगंज तहसील मुख्यालय से प्रतिदिन प्राइवेट बस प्रयागराज जाती है। रविवार को भी सुबह में यात्रियों को बैठाने के बाद बस चालक बस लेकर प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया।बस लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियारा जंगल के समीप पहुंची ही थी कि, उसी समय किसी तरह बस अनियंत्रित हो गई। बस चालक बस पर जब तक काबू पाता तब तक बस सड़क नीचे चली गई और पलट गई। बस पलटने के बाद उसमें सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे। इस दौरान बस का शीशा तोड़कर कुछ यात्री उससे बाहर निकले, वहीं यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर पास के गांव के ग्रामीण भागे दौड़े बस के पास पहुंचे। और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। 

गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में रेफर,,,,,,,

ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधा दर्जन मामूली रूप से घायल यात्रियों का उपचार किया गया और उपचार करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, हालांकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे मंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया। 

इस मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा मीडिया को बताया गया कि आधा दर्जन यात्रियों को मामूली रुप से चोट लगी थी। केवल एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे मंडलीय अस्पताल में रेफर किया गया है।