Headlines
Loading...
यूपी::अयोध्या में नई टाउनशिप बसाने की तैयारी, पुरानी बस्तियों-बाजारों को बनाया जाएगा सुंदर,,,।

यूपी::अयोध्या में नई टाउनशिप बसाने की तैयारी, पुरानी बस्तियों-बाजारों को बनाया जाएगा सुंदर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार इस शहर का विकास कर रही है। चाहे वह नई अयोध्या बसाने को लेकर हो या प्राचीन मठ मंदिर कुंड की हो, उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। 

Published from Blogger Prime Android App

अयोध्या के विकास को लेकर सोमवार को कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नीतीश कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह बैठक विशेष मानी जा रही है क्योंकि इसमें तमाम विषयों पर चर्चा की गई है। अयोध्या के स्वरूप को किस तरह से बदला जा सके। इन सब विषयों पर बैठक में चर्चा की गई है।

अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि जिले में जो विकास कार्य चल रहे हैं उन सभी बिंदुओं पर आज सभी अधिकारियों को बुलाकर चर्चा की गई है। आने वाले दिनों में शहर को कैसे सुंदर बनाया जा सके इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई है और जहां पर पुरानी बस्तियां हैं, जहां पर मार्केट हैं उनको हम कैसे सुंदर बना सकें उस पर मंथन हुआ है। शहर को भविष्य की आवश्यक ताओं के हिसाब से तैयार करना है, इससे संबंधित विषयों पर बैठक की गई है।

अयोध्या में बसाई जाएगी नई टाउनशिप,,,,,,,

गौरव दयाल ने कहा, 'मैं मानता हूं कि बैठक काफी सफल रहा। हम लोग इसको अगले बेसिस पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं क्योंकि समय बहुत ही करीब आता जा रहा है। और हमको शहर को भविष्य की आवश्यकताओं के हिसाब से तैयार करना है। इन्हीं सभी संबंधित विषयों पर बैठक थी। नव्य अयोध्या के लिए एक नई टाउनशिप बनाई जाएगी। 

आवास विकास परिषद के द्वारा पर टाउनशिप बनेगी उसका प्रोसेस पहले से चल रहा है, अभी टेंडर प्रोसेस में है उसमें अभी 300-400 एकड़ भूमि खरीद ली गई है और बाकी खरीदने की जो प्रक्रिया है वह इस समय चल रही है। शहर में जो अन्य इलाके है, उन्हें कैसे बेहतर बना सकते हैं। उस पर भी विस्तार से मंथन हुआ है। जहां पर पुरानी बस्तियां और बाजार हैं उनको हम कैसे सुंदर बना सकें, उस पर भी मंथन हुआ है।'