Headlines
Loading...
वाराणसी : धधकती चिंताओं के बीच गूंजी नगरवधूओ के घुंघरू की झंकार,,,।

वाराणसी : धधकती चिंताओं के बीच गूंजी नगरवधूओ के घुंघरू की झंकार,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।मणिकर्णिका घाट पर मंगलवार की रात धधकती चिताओं के बीच घुंघरू की झंकार गूंजती रही। राग-विराग के इस मेले में नगर वधुओं ने बाबा महाश्मशान नाथ को नृत्यांजलि अर्पित कीं। 

Published from Blogger Prime Android App

नवरात्र की सप्तमी पर महाश्म शान नाथ के वार्षिक शृंगार महोत्सव की अंतिम निशा में बाबा का शृंगार हुआ। विविध नैवेद्य अर्पित किए गए। 

संध्या पूजन के बाद मंदिर में लोगों ने दर्शन किए। वहीं नगर वधुओं ने नृत्यपेश कर बाबा से अगले जन्म में इस जीवन से मुक्ति की गुहार लगाई। घाट के चारों तरफ चिताएं धधक रही थीं

शवयात्रा में आए लोग राग-विराग में डूबे थे। इस उत्सवी रंग में हजारों रंगे दिखे। यहां साढ़े तीन सौ साल से अधिक समय सेचली आ रही नगर वधुओं की नृत्य की परंपरा का निर्वहन हुआ। 

सुध-बुध खोकर नृत्यांजलि प्रस्तुत करतीं नगर वधुओं से महाश्मशान पूरी रात जीवंत रहा। नगर बंधुओं ने बॉलीवुड व भोजपुरी गीतों पर नृत्य पेश किया। 

Published from Blogger Prime Android App

इस मौके पर संयोजन महाश्मशा न सेवा समिति के अध्यक्ष चैनु प्रसाद गुप्ता, व्यवस्थापक गुलशन कपूर, संजय गुप्ता, बिहारीलाल, राजू साव, अजय उर्फ अज्जू, नीरज गुप्ता आदि रहे।