Headlines
Loading...
प्रयागराज::रामनवमी पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजिका ने विधि विधान से कन्या पाव पूजन किया,प्रभुश्रीराम के जन्मोत्सव की बेला में आरती उतारी,,,।

प्रयागराज::रामनवमी पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजिका ने विधि विधान से कन्या पाव पूजन किया,प्रभुश्रीराम के जन्मोत्सव की बेला में आरती उतारी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज/ भगवान श्री राम जन्मोत्सव के पावन शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजिका रेहाना खातून ने रामनवमी के अवसर पूरे विधि विधान से कन्याओं के पैर धोए और रूमाल से पोंछ कर,अलता लगाकर और चुनरी बांध उनको भोजन कराया, उसके बाद उनको यथा शक्ति    दक्षिणा देकर विदा किया। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रयागराज शहर में हर जगह पर मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम का  गुणगान सहित जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रयागराज से सटे नैनी, जसरा, भरवारी,अंदवामोड़,झूसी,कटरा, शंकरगड़ आदि जगहों पर भी भगवान प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

जिला संयोजिका रेहाना खातून ने प्रभु श्रीराम को अपना पूर्वज मानते हुए उनकी आरती उतारी। प्रभु के जन्मोत्सव की बेला में प्रभु श्रीराम की महिमा बखानते हुए उन्होंने "भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी" भगवान राम की स्तुति अपने स्वर में की। और विश्व शांति की कामना की। जिसकी तारीफ धर्मनिरपेक्ष अखंड एकता को देखते हुए क्षेत्रीय वासी और उपस्थित भारी जनसमुदाय ने सहर्ष ताली बजाकर किया।

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर उपस्थितभारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा, कि भगवान श्रीराम की स्तुति करें और भगवान श्रीराम के रास्ते पर चलें तो शांति और समृद्धि पा सकते हैं। सांप्रदायिक सौहार्द्र का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है,जहां सभी धर्मों के लोग भारत की उस महान संस्कृति को एक साथ जी रहे हैं जिसकी कल्पना हर देश अपने देश को समृद्ध बनाने के लिए करता है।

Published from Blogger Prime Android App

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुस्लिम मंच जिला संयोजिका रेहाना खातून,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ,राजेश थापा, विष्णु शर्मा, हरमनजी सिंह, दलजीत कौर सहित तमाम राष्ट्रभक्त,स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Published from Blogger Prime Android App