Headlines
Loading...
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी चढ़ा रंगों का खुमार, स्टीव स्मिथ समेत पूरी टीम ने खेली कपड़ा फाड़ अबीर, रंग होली,,,।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी चढ़ा रंगों का खुमार, स्टीव स्मिथ समेत पूरी टीम ने खेली कपड़ा फाड़ अबीर, रंग होली,,,।



Published from Blogger Prime Android App

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 मार्च को खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले खिलाड़ियों की होली की जो तस्वीरें सामने आईं है। उन तस्वीरों को देखकर हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी मन ही मन मुस्कुरा सकता है। क्योंकि भारत में हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाले रंगों का त्योहार होली इस सालविदेशियों को भी काफी आकर्षित कर रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

भारतीय दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आए कंगारू खिलाड़ियों पर होली का रंग ऐसा चढ़ा है कि जिसे छिपाए नहीं छिपाया जा सकता है।सोशल मीडिया पर पैट कमिंस की गैर-मौजूगी में टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर होली खेली है और वो भी कपड़ा फाड़ होली,,,।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर चढ़ा होली का रंग

Published from Blogger Prime Android App

भारत में हर साल होली रंगों का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है।देशभर में होलिका दहन के बाद धुलंडी मनाया जाता है। इस दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं। देश पूरी तरह से इस समय होली (Holi) के रंग में रंगा हुआ है, कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक इस पर्व की धूम है। 

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को होली खेलता देख ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी कैसे पिछे रह सकते थे। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें भारतीयो की यह संस्कृति विदेशी खिलाड़िय़ों को भी काफी पसंद आ रही है। इसीलिए वह भी होली खेले बिना नहीं रह पाते हैं।

Published from Blogger Prime Android App 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्श लबुशेन और विकेटकीपर,एलेक्स कैरी अपनी टीम के और साथी खिलाड़ियों के साथ होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। एलेक्स कैरी को शर्टलेस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कहीं वह कपड़ा फाड़ होली से तो प्ररेति नहीं क्योंकि भारत में कई जगह इस तरह की होली के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वैसे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी होली के खेलने के बाद काफी खुश दिख रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

Happy Holi everyone pic.twitter.com/sX4XgLJaWA

- Steve Smith (@stevesmith49)