Headlines
Loading...
श्रीरामचरितमानस कथा::वाराणसी : विपत्ति नहीं सपत्ति बांटते हैं कलियुग के भाई,,,।

श्रीरामचरितमानस कथा::वाराणसी : विपत्ति नहीं सपत्ति बांटते हैं कलियुग के भाई,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)। वाराणसी के पहड़िया क्षेत्र में स्थित वासुदेव नगर कॉलोनी में श्रीरामचरित मानस विराट सम्मेलन के अंतर्गत मानस वक्ता पंडित अच्यतानंद पाठक ने आज शनिवार को अपने कथा के दौरान यह बातें कहीं, त्रेतायुग के भाई विपत्ति बांटते थे, लेकिन कलियुग के भाई संपत्ति बांटते हैं। आज एक भाई दूसरे भाई को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहा है। दूसरे भाई की संपत्ति हड़पने में भी कोई संकोच नहीं करता है।

Published from Blogger Prime Android App

ये बातें पं.अच्युतानंद पाठक ने आज,शनिवार को पहड़िया स्थित वासुदेव नगर कॉलोनी में श्री रामचरित मानस समिति की ओर से आयोजित विराट मानस सम्मेलन में कही। 

उन्होंने बताया कि हमें श्रीराम चरित मानस को अपना आदर्श और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम उनके भाई श्री भरत, श्री लक्ष्मण, और श्री शत्रुघ्न जी के मार्गदर्शन पर चलकर हमे अपना जीवन जीना चाहिये। भाई-भाई को मिलजुल कर रहना चाहिए। 

Published from Blogger Prime Android App

डॉ. रामजी चौबे एवं जौनपुर के पं वशिष्ठ नारायण उपाध्याय ने भी मानस पर अपने मतव्य व्यक्त किए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।