यूपी न्यूज श्रीराम कथा
श्रीरामचरितमानस कथा::वाराणसी : विपत्ति नहीं सपत्ति बांटते हैं कलियुग के भाई,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)। वाराणसी के पहड़िया क्षेत्र में स्थित वासुदेव नगर कॉलोनी में श्रीरामचरित मानस विराट सम्मेलन के अंतर्गत मानस वक्ता पंडित अच्यतानंद पाठक ने आज शनिवार को अपने कथा के दौरान यह बातें कहीं, त्रेतायुग के भाई विपत्ति बांटते थे, लेकिन कलियुग के भाई संपत्ति बांटते हैं। आज एक भाई दूसरे भाई को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहा है। दूसरे भाई की संपत्ति हड़पने में भी कोई संकोच नहीं करता है।

ये बातें पं.अच्युतानंद पाठक ने आज,शनिवार को पहड़िया स्थित वासुदेव नगर कॉलोनी में श्री रामचरित मानस समिति की ओर से आयोजित विराट मानस सम्मेलन में कही।
उन्होंने बताया कि हमें श्रीराम चरित मानस को अपना आदर्श और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम उनके भाई श्री भरत, श्री लक्ष्मण, और श्री शत्रुघ्न जी के मार्गदर्शन पर चलकर हमे अपना जीवन जीना चाहिये। भाई-भाई को मिलजुल कर रहना चाहिए।
