एजेंसी डेस्क : (भदोही, ब्यूरो)।यूपी के भदोही में एक दुकानदार एक मोबाइल खरीदने पर दो बीयर फ्री दे रहा था। और पुलिस के हत्थे चढ़ गया और समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। शेष होली के बैकग्राउंड में बात ऐसी है कि होली जनता अपनी तरह से ही मनाती है।कोई बाबा इलायची-सा हो जाने की तैयारी में है। कोई गुब्बारों में हवा की जगह रंगीन पानी भर रहा है और कोई यही तय नहीं कर पा रहा कि झाड़ बुहारकर 'रंग बरसे' निकाले या 'डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली।'
इन्हीं तैयारियों के बीच उत्तरप्रदेश के भदोही जिले में एक दुकानदार ने अनूठा ऑफर निकाल दिया। होली के मौके पर एंड्राइड मोबाइल खरीदने पर दो बीयर देने का वादा कर दिया। मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तगड़ी थी। जंगल में आग की तरह यह बात फ़ैल गई। और मोबाइल पर ऑफर के तहत दो वियर देने की बात पुलिस तक भी पहुंच जाती हैं। और पुलिस दुकान तक जा पहुंची। ध्यान दें कि पुलिस ऑफर का फायदा उठाने नहीं, दुकानदार को उठाने पहुंची थी।
मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के रेवड़ा पारसपुर के पास मोबाइल दुकान का है। जो दिखता है वो बिकता है को सच मानदुकानदार ने बाकायदे मोबाइल के साथ बीयर की फोटो भी वायरल करा डाली।'ये ख़बर छपवा दोअखबार में पोस्टर लगवा दो बाज़ार में' की तर्ज़ पर पोस्टर भी छपवाए, और अनाउंसमेंट भी कराया।
नाम और दाम कमाने की प्रेरणा से इस स्कीम को 'होली बंपर धमाका' का नाम दिया था। 3 से 7 मार्च तक का ऑफर निकला और दुकान पर बंपर भीड़ लग गई,6 मार्च सोमवार की शाम को पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को लौटाया और एक्शन लिया।
ख़बर आई कि दुकान में दो बीयर के कैन भी मोबाइल के साथ रखे मिले।पुलिस ने तलाशा तो ऑफर सही निकला और दुकानदार क़ानून की नज़र में गलत। पुलिस को एक फुटेज भी मिली कि दो मोबाइल के साथ चार बीयर लिए व्यक्ति दिख रहा था। इतनी बीयर सबूत और ड्राईनेस के लिएकाफी होती ही है। दुकानदार का नाम राजेश मौर्य था। और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व पुलिस ने कहा, ऐसे प्रचार से होली पर शांतिभंग होने की प्रबलसंभावना थी, सो कार्रवाई करनी पड़ी।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने तगड़े एक्शन की बात कही ? क्योंकि बिना लाइसेंस शराब बेचना पूरी तरह गैरकानूनी है। शेष ऐसे सवालों की गुंजाइश तो रह ही गई कि अगर ग्राहक एक एंड्राइड की बजाय आईफोन लेता, तो दुकानदार क्या ऑफर देता ?