यूपी न्यूज
होली ऑफर में मोबाइल पर दो बीयर फ्री दे रहा था दुकानदार, पुलिस पहुंची लेकिन मोबाइल लेने नहीं,,,।

एजेंसी डेस्क : (भदोही, ब्यूरो)।यूपी के भदोही में एक दुकानदार एक मोबाइल खरीदने पर दो बीयर फ्री दे रहा था। और पुलिस के हत्थे चढ़ गया और समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। शेष होली के बैकग्राउंड में बात ऐसी है कि होली जनता अपनी तरह से ही मनाती है।कोई बाबा इलायची-सा हो जाने की तैयारी में है। कोई गुब्बारों में हवा की जगह रंगीन पानी भर रहा है और कोई यही तय नहीं कर पा रहा कि झाड़ बुहारकर 'रंग बरसे' निकाले या 'डू मी अ फेवर लेट्स प्ले होली।'

इन्हीं तैयारियों के बीच उत्तरप्रदेश के भदोही जिले में एक दुकानदार ने अनूठा ऑफर निकाल दिया। होली के मौके पर एंड्राइड मोबाइल खरीदने पर दो बीयर देने का वादा कर दिया। मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तगड़ी थी। जंगल में आग की तरह यह बात फ़ैल गई। और मोबाइल पर ऑफर के तहत दो वियर देने की बात पुलिस तक भी पहुंच जाती हैं। और पुलिस दुकान तक जा पहुंची। ध्यान दें कि पुलिस ऑफर का फायदा उठाने नहीं, दुकानदार को उठाने पहुंची थी।
