Headlines
Loading...
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया : विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में बगैर बल्ला थामे पूरा किया तिहरा शतक,, पढ़े कैसे ? ,,,।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया : विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में बगैर बल्ला थामे पूरा किया तिहरा शतक,, पढ़े कैसे ? ,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : अहमदाबाद टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में बगैर बल्ला थामे स्पेशल तिहरा शतक पूरा कर लिया।विराट कोहली ने जैसे ही अश्विन की गेंद पर नाथम लॉयन का कैच लपका वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 300 कैच,,,,,,,

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 109वां कैच 108वां टेस्ट खेलते हुए लपका। इसके अलावा विराट वनडे में 141 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 कैच अपने नाम कर चुके हैं। इस तरह उनके नाम कुल 300 कैच हो गए हैं।विराटकोहली को आम तौर पर बहुत अच्छा फील्डर नहीं माना जाता है। बावजूद इसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच लपकना उनके लिए बतौर फील्डर एक बड़ी उपलब्धि है। 

राहुल द्रविड़ के नाम है भारतीय रिकॉर्ड,,,,,,,

विराट से पहलेअंतरराष्ट्रीयक्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा कैच टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने लिए हैं। द्रविड़ ने बतौर फील्डर टेस्ट क्रिकेट में 210 और वनडे में 124 कैच लपके थे। उनके नाम कुल 334 शिकार फील्डर के रूप में दर्ज हैं हालांकि वनडे क्रिकेट में द्रविड़ ने 72 कैच विकेटकीपिंग करते हुए भी लपके थे।

अजहरुद्दीन हैं तीसरे पायदान पर

भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय कैच लपकने वाले खिलाड़ियों में तीसरे पायदान पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। उन्होंने वनडे और टेस्ट में कुल मिलाकर 261 कैच लिए थे।